A split-screen image featuring actor Jay Randhawa. On the left, Randhawa is shown lying down, entering a white medical CT or MRI scanner while wearing a maroon kurta. On the right, a chaotic outdoor scene shows two men engaged in a physical struggle on a brick rooftop, while several onlookers watch from a nearby ledge and a man stands by a gate below.
A split-screen image featuring actor Jay Randhawa. On the left, Randhawa is shown lying down, entering a white medical CT or MRI scanner while wearing a maroon kurta. On the right, a chaotic outdoor scene shows two men engaged in a physical struggle on a brick rooftop, while several onlookers watch from a nearby ledge and a man stands by a gate below.

Summary: शूटिंग के दौरान एक्टर के सिर में आई चोट, जानें अब कैसी है हालत

फिल्मों की चमक-दमक के पीछे कभी-कभी ऐसे हादसे भी होते हैं, जो हर किसी को हिला कर रख देते हैं। हाल ही में एक मशहूर अभिनेता के साथ शूटिंग के दौरान ऐसा खौफनाक हादसा हुआ, जिसने उनके सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई।

Punjabi Actor Jayy Randhawa Injured During Shooting: फिल्म की शूटिंग के दौरान छोटे-मोटे हादसे तो होते रहते हैं, लेकिन जब कोई बड़ा हादसा हो जाए तो परेशानी काफी बढ़ जाती है। कुछ ऐसा ही एक बड़े मशहूर एक्टर के साथ हुआ, जिन्हें शूटिंग के दौरान सिर पर गंभीर चोट लग गई। तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया और अब उनका इलाज चल रहा है। अगर आप जानना चाहते हैं कि यह एक्टर कौन है, तो बता दें कि यह हादसा पंजाब इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता, गायक और टीवी होस्ट जय रंधावा के साथ हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ और पूरा मामला क्या है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, जय रंधावा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इश्कनामा 56’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें जय रंधावा क्रेन की मदद से एक ‘जंप सीन’ करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान क्रेन मशीन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे जय संतुलन खो बैठे और सीधे दीवार से टकरा गए। इस टक्कर में उनके सिर पर गंभीर चोट आई। घटना होते ही सेट पर मौजूद टीम के सदस्य तुरंत उनकी मदद को आगे बढ़े।

वहीं, हादसे के बाद जय रंधावा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीरता को देखते हुए MRI और अन्य जरूरी परीक्षण किए। इन जांचों का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि कहीं उनके अंदर कोई छुपी हुई चोट तो नहीं है। फिलहाल, उनकी सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान या अपडेट अभी तक हॉस्पिटल की ओर से सामने नहीं आया है।

हालांकि, जैसे ही यह खबर फैंस तक पहुंची, उन्होंने अपने पसंदीदा कलाकार की सेहत को लेकर चिंता जताई और उनकी जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की। फिल्म की टीम ने बताया है कि जय की हालत फिलहाल स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। यह पहला मौका नहीं है जब किसी एक्टर के साथ ऐसा हादसा हुआ हो। बॉलीवुड में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक कई बार ऐसे हादसे का शिकार हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज भी हुआ है।

जय रंधावा, जिनका असली नाम बिक्रमजीत सिंह रंधावा है, ने अपने करियर की शुरुआत टीवी प्रेजेंटर के रूप में की थी। धीरे-धीरे उन्होंने पंजाबी संगीत और सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई। साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘शूटर’ ने उन्हें बड़ी सफलता और लोकप्रियता दिलाई। विवादों के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और जय रंधावा को इंडस्ट्री में एक मजबूत मुकाम दिया। अभिनेता होने के साथ-साथ जय रंधावा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी बेहद मशहूर हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...