A happy, slender woman in a green dress measures her waist with a yellow tape measure, smiling broadly in front of a textured wall.
5 Ways to Lose Weight in Winter

Summary:सर्दियों में फैट बर्न करने के 5 सबसे असरदार तरीके

सर्दियों में शरीर ज्यादा कैलोरी बर्न करता है, जानिए वो तरीके जो वजन घटाने में सबसे जल्दी असर दिखाते हैं।

5 Ways to Lose Weight in Winter: सर्दियों के मौसम में खाने-पीने की काफी सारी वैरायटी मिलती हैं, जिसकी वजह से हम अक्सर भूख से ज्यादा ही खाते हैं। साथ ही ठंड के कारण शारीरिक गतिविधियाँ भी कम हो जाती हैं, जिसकी वजह से वजन बढ़ना आम बात है। लेकिन अगर सही तरीका अपनाया जाए तो आसानी से वजन घटाया जा सकता है। यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे, लेकिन सर्दियों का मौसम वजन घटाने के लिए सबसे बेहतरीन मौसम होता है। इस मौसम में शरीर खुद को गर्म रखने के लिए ज्यादा कैलोरी बर्न करती है। आइए जानते हैं वजन कम करने के 5 असरदार तरीके, जो तेजी से असर दिखाती हैं और जिनकी मदद से आप खाने का आनंद लेते हुए वजन भी कम कर सकते हैं।

A clear glass cup filled with green tea sits on a saucer, surrounded by loose tea leaves and fresh mint on a wooden table, exuding a calming vibe.
Start your day with lukewarm water and herbal tea

सर्दियों के मौसम में लोग पानी पीने से बचते हैं। लेकिन इस मौसम में पानी पीना बहुत जरूरी होता है, इसलिए आप सुबह खाली पेट गुनगुना पानी जरूर पिएं। इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट बर्न करने में भी मदद मिलती है। आप चाहें तो गुनगुने पानी में नींबू, शहद, अदरक व दालचीनी मिलाकर इसकी हर्बल चाय भी बना कर पी सकते हैं, इससे वजन घटने की प्रक्रिया काफी तेज होती है।

Top view of a colorful assortment of fruits and vegetables in a circular tray, surrounded by hands holding a measuring tape and weights, symbolizing healthy living.
Include more protein and fiber in your diet

सर्दियों में भूख ज्यादा लगती है, खासकर जब हम धूप में बैठे होते हैं तो खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में ज्यादा खानपान के कारण वजन बढ़ना लाजिमी है, इसलिए वजन कंट्रोल में रखने के लिए अपनी डाइट में ज्यादा मात्रा में प्रोटीन और फाइबर को शामिल करें, खासकर दाल, अंडा, पनीर, सोयाबीन, हरी सब्जियां, सलाद और रंग-बिरंगे फल। इनसे लंबे समय तक पेट भरा रहता है और ये ओवरईटिंग से बचाने का काम भी करते हैं। साथ ही प्रोटीन शरीर में जमा चर्बी को भी कम करने में मदद करती है।

A person sits cross-legged on a yoga mat, meditating with eyes closed. A potted plant and exercise ball are nearby in a calm, minimalist setting.
Don’t neglect exercise and walking

ज्यादातर लोग ठंड के कारण आलस करते हैं और एक्सरसाइज को नजरंदाज़ करते हैं। यही लोगों से सबसे बड़ी गलती हो जाती है। सर्दियों के मौसम में एक्सरसाइज करना कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए, एक्सरसाइज से शरीर ज्यादा कैलोरी बर्न करता है और वजन नहीं बढ़ता है। अगर बाहर जा कर एक्सरसाइज करना संभव ना हो, तो घर पर ही रोजाना सूर्य नमस्कार या हल्की स्ट्रेचिंग जरूर करें।

बहुत कम नींद और ज्यादा तनाव भी वजन बढ़ने का बड़ा कारण होता है। इसलिए आप 7–8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लें। अच्छी नींद लेने से हार्मोन बैलेंस बनाए रखती है, जिससे भूख कंट्रोल में रहती है और वजन घटाने में भी मदद मिलती है।

A person in a gray shirt pushes away a plate of pizza, opting for a plate of fresh fruits like apples, bananas, grapes, and strawberries, signaling health-conscious choice.
Stay away from sweets.

सर्दियों की जान है गाजर और मुंग दाल का हलवा। इसके अलावा पकौड़े, समोसे, और तली-भुनी गरमागरम चीजें भी खाने में बहुत अच्छी लगती हैं। भले ही आपको खाने में यह चीजें बहुत अच्छी लगती होंगी, लेकिन ये वजन बढ़ाने का काम करती हैं। इसलिए कोशिश करें कि इन चीजों का सेवन सीमित मात्रा में ही करें। इनकी जगह पर भुने चने, मखाने, सूप, ड्राई फ्रूट्स और घर का बना हेल्दी स्नैक चुनें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...