Split image showing a woman—on the left in a stained school uniform looking at her hands, and on the right in a dark shirt with a serious, intense expression indoors.
Bhumi Pednekar's Daldal Teaser

Summary: भूमि पेडनेकर का इंटेंस अवतार, दलदल टीज़र ने बढ़ाया क्राइम थ्रिलर का क्रेज

प्राइम वीडियो की नई क्राइम थ्रिलर ‘दलदल’ का टीज़र अपनी खौफनाक हिंसा और डार्क थीम के चलते दर्शकों को झकझोर रहा है, जहां भूमि पेडनेकर एक बेरहम सीरियल किलर के पीछे नजर आएंगी।

Daldal Teaser: प्राइम वीडियो की आने वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘दलदल’ का टीज़र रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गया है। यह शो न सिर्फ अपनी डार्क थीम बल्कि बेहद डिस्टर्बिंग विजुअल्स की वजह से दर्शकों को चौंका रहा है। भूमि पेडनेकर इस सीरीज़ में एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आ रही हैं और अगर टीज़र कोई इशारा देता है, तो यह भारतीय ओटीटी की सबसे हिंसक और मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में से एक साबित हो सकती है।

‘दलदल’ का 60 सेकंड का टीज़र एक साफ चेतावनी के साथ शुरू होता है—‘Viewer Discretion Advised’। यह चेतावनी यूं ही नहीं है। इसके बाद जो विजुअल्स सामने आते हैं, वे खून, हिंसा और यातना से भरे हुए हैं। टीज़र में एक भी डायलॉग नहीं है, लेकिन डर और बेचैनी पैदा करने के लिए शब्दों की जरूरत भी नहीं पड़ती।

टीज़र में दिखाया गया कातिल सिर्फ हत्या नहीं करता, बल्कि अपने शिकारों के शवों को बेहद बर्बर तरीके से विकृत करता है। उनके मुंह में जबरन वस्तुएं ठूंसी जाती हैं, जो सैडिस्टिक हिंसा की ओर इशारा करती हैं। इसके साथ ही जलते हुए इंसान और खून से सने सीन इसे और भी डरावना बना देते हैं। कई दर्शकों ने टीज़र देखने के बाद इसे ‘disturbing’ और ‘hard to watch’ बताया है।

YouTube video

टीज़र में भूमि पेडनेकर मुंबई क्राइम ब्रांच की डीसीपी रीटा फरेरा के रूप में नजर आती हैं। वह इस बेरहम कातिल की तलाश में जुटी हैं, लेकिन कहानी सिर्फ केस तक सीमित नहीं है। कुछ झलकियों में भूमि अपने अतीत के ट्रॉमा से जूझती दिखती हैं, जहां वह खुद को स्कूल यूनिफॉर्म में देखती हैं। इससे साफ है कि यह सीरीज़ अपराध के साथ-साथ मानसिक आघात और निजी संघर्षों को भी गहराई से दिखाएगी।

शो की आधिकारिक लॉगलाइन के मुताबिक, ‘दलदल’ मुंबई की पृष्ठभूमि में सेट है और एक हाई-स्टेक सर्वाइवल गेम को दिखाता है, जहां एक ठंडे दिमाग वाला कातिल और एक जिद्दी पुलिस अफसर आमने-सामने हैं। इस सीरीज़ में भूमि पेडनेकर के साथ समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूज़र्स ने इसकी तुलना ‘पाताल लोक’ और इंटरनेशनल सीरीज़ ‘ट्रू डिटेक्टिव’ से की है। दर्शकों का कहना है कि यह सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं, बल्कि दिमाग को झकझोर देने वाला अनुभव होने वाला है।

‘दलदल’ मशहूर लेखक विष धमीजा की बेस्टसेलर किताब ‘भेंडी बाजार’ पर आधारित है। इसे सुरेश त्रिवेणी ने सीरीज़ के रूप में विकसित किया है और विक्रम मल्होत्रा व त्रिवेणी ने प्रोड्यूस किया है। निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है। यह सीरीज़ 30 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...