Summary: 10 करोड़ की रिंग और सेट की मस्ती, अर्चना पूरन सिंह का व्लॉग हुआ वायरल
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट से अर्चना पूरन सिंह का मजेदार व्लॉग चर्चा में है। 10 करोड़ की रिंग पर सुनील ग्रोवर का मजाक और सेट की मस्ती ने फैंस को खूब हंसाया।
Archana Puran Singh Ring: द ग्रेट इंडियन कपिल शो की जज अर्चना पूरन सिंह अपने हालिया व्लॉग को लेकर चर्चा में हैं। इस व्लॉग में उन्होंने शो के शूटिंग डे की तैयारियों से लेकर सेट के अंदर की मस्ती तक, हर पल को बेहद आसान और मजेदार अंदाज में दिखाया है। खास बात यह रही कि इस एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी नजर आईं, जिनके साथ अर्चना ने दिल खोलकर बातचीत की।
शूट वाले दिन की शुरुआत: घर से सेट तक की तैयारी
व्लॉग की शुरुआत अर्चना के बेटे आयुष्मान करते हैं, जो बताते हैं कि शूटिंग के दिन उनकी मां की तैयारी कैसे होती है। टीम के लोग बताते हैं कि अर्चना के ऑन-स्क्रीन लुक के लिए विग बेहद जरूरी है। इस पर पति परमीत सेठी मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि अगर रोज़ असली बालों पर इतना ब्लो ड्राय किया जाए, तो बाल ही नहीं बचेंगे, इसलिए विग ही सही है।
इसके बाद अर्चना का ट्रैवल किट दिखाया जाता है, जिसमें गहनों से लेकर बर्तन और यहां तक कि बर्तन धोने वाला लिक्विड तक शामिल है। टीम का एक सदस्य हंसते हुए कहता है कि अर्चना का सामान पूरी गाड़ी भर देता है।
सेट पर पहुंचते ही मेकअप और गपशप
सेट पर पहुंचते ही अर्चना सीधे हेयर और मेकअप के लिए बैठ जाती हैं। इसके बाद वह कीकू शारदा के वैनिटी वैन में उनसे मिलने जाती हैं। वहां वह बताती हैं कि जब उन्होंने नेटफ्लिक्स पर शो शुरू किया था, तब किसी को नहीं पता था कि आगे और सीजन आएंगे या नहीं। लेकिन अब एक के बाद एक सीजन हो चुके हैं और आगे भी लंबा सफर तय हो सकता है।
कीकू भी मजेदार बात शेयर करते हैं कि जब वह शो में महिला का किरदार निभाते हैं, तो उन्हें समझ आता है कि महिलाओं को तैयार होने में कितना वक्त और मेहनत लगती है।
महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात
इसके बाद अर्चना सेट पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से मिलती हैं। वह उनकी तारीफ करते हुए कहती हैं कि वे सभी बेहद ग्लैमरस लग रही हैं और पहचानना मुश्किल हो रहा है। इस बातचीत में खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और सादगी साफ झलकती है।
कृष्णा अभिषेक के साथ मजाकिया तकरार
अर्चना फिर कृष्णा अभिषेक के वैनिटी वैन में पहुंचती हैं। कृष्णा बताते हैं कि एक कुकिंग शो के प्रोड्यूसर अर्चना को लेना चाहते हैं, लेकिन उनकी फीस अब इतनी ज्यादा हो गई है कि शो वाले अफोर्ड नहीं कर पा रहे। इस पर अर्चना तुरंत जवाब देती हैं कि यह सब बेकार की बातें हैं। दोनों के बीच हंसी-मजाक चलता रहता है और माहौल हल्का-फुल्का बना रहता है।
सुनील ग्रोवर और 10 करोड़ का रिंग वाला मजाक
व्लॉग का सबसे मजेदार पल तब आता है, जब अर्चना सुनील ग्रोवर के वैनिटी वैन में जाती हैं। सुनील कैमरे के सामने अर्चना की बड़ी सी रिंग दिखाते हुए कहते हैं कि इसकी कीमत में मुंबई के वर्ली इलाके में 7 बेडरूम का फ्लैट आ जाए।
जब सुनील पूछते हैं कि क्या उन्हें इस तरह के मजाक बुरे लगते हैं, तो अर्चना मुस्कुराते हुए कहती हैं कि उन्हें बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता। उनके मुताबिक, ये सब उनके अपने लोग हैं और अपने लोग कुछ भी कहें, तो फर्क नहीं पड़ता।
सीजन 4 पर सस्पेंस
व्लॉग के आखिर में अर्चना बताती हैं कि यह एपिसोड खास भी हो सकता है या फिर शो के सीजन 4 की शुरुआत भी बन सकता है। अब यह फैसला नेटफ्लिक्स को करना है।

