Summary: भारती सिंह के बेटे लक्ष्य ने बताया क्यों छोड़ना चाहता है वह घर
कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में अपने व्लॉग में अपने तीन साल के बेटे लक्ष्य के साथ एक बेहद भावुक पल शेयर किया। वीडियो में लक्ष्य अचानक कहता है कि वह घर छोड़ना चाहता है, जिससे भारती चिंतित हो जाती हैं।
Bharti Singh Vlog: कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में अपने तीन साल के बेटे लक्ष्य के साथ एक बेहद इमोशनल पल फैंस के सामने रखा। शेयर किए गए वीडियो में लक्ष्य अचानक अपनी मां से कहता है कि उसका बैग पैक कर दिया जाए क्योंकि वह घर छोड़कर जाना चाहता है। बेटे की यह बात सुनकर भारती घबरा जाती हैं और चिंता में पड़ जाती हैं। हालांकि वीडियो के आगे बढ़ने के साथ लक्ष्य अपनी जिद की वजह बता देता है। इससे भारती को सुकून मिलता है।
घर छोड़ना चाहता है भारती सिंह का बेटा लक्ष्य
लेटेस्ट व्लॉग में लक्ष्य अचानक अपनी मां से कहता है कि वह घर छोड़कर जाना चाहता है, इसलिए उसका बैग पैक कर दिया जाए। इतनी छोटी उम्र में अपने बेटे के मुंह से ऐसी बात सुनकर भारती रोने लगती हैं। कैमरे में साफ दिखाई देता है कि उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह बेटे से प्यार और चिंता भरे लहजे में पूछती हैं कि वह ऐसा क्यों कह रहा है।
भारती का इमोशनल पल
भारती उस पल को याद करते हुए बताती हैं कि उन्हें यह सुनकर बहुत अजीब लगा। एक मां के लिए यह कल्पना करना भी मुश्किल होता है कि उसका बच्चा उससे दूर जाने की बात करे। वह लक्ष्य से कहती हैं कि ऐसी बातें नहीं कहा करते। अगर वह अपने पापा से भी ऐसा कहेगा तो पापा भी रो पड़ेंगे। हम आपको अच्छे नहीं लगते? फिर ऐसे क्यों बोलते हैं मैं घर छोड़कर चला जाऊंगा? आपको अच्छा लगता है मम्मा रोती है? इस पूरे भावुक माहौल के बीच वीडियो में एक मोड़ आता है, जो चेहरे पर मुस्कान ले आता है।
लक्ष्य ने बताया घर छोड़ने के पीछे का कारण
थोड़ी देर बाद लक्ष्य मासूमियत से अपनी बात समझाता है। वह बताता है कि वह कहीं दूर नहीं जाना चाहता, बल्कि सिर्फ नीचे खेलने जाना चाहता है और थोड़ी देर में वापस आ जाएगा। बच्चे की यह प्यारी सी बात सुनकर भारती की सारी चिंता दूर हो जाती हैऔर वह अपने बेटे को गले लगाती हैं। भारती सिंह उससे कहती हैं कि वह उसे बहुत प्यार करती हैं। वह हंसते हुए यह भी कहती हैं कि वह उसे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं, यहां तक कि अपने छोटे बेटे काजू से भी ज्यादा।
लक्ष्य यानी गोला और काजू की मां भारती सिंह
भारती सिंह ने दिसंबर 2025 में दूसरी बार मां बनने का सुख पाया और उनके घर दूसरे बेटे का जन्म हुआ। इसे वे लोग प्यार से काजू कहकर बुलाते हैं। बेटे के जन्म के तीन सप्ताह बाद ही भारती सिंह काम पर लौट गई हैं। हाल ही में वह ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 3 के सेट पर मिठाइयां बांटते हुए नजर आईं।
भारती और हर्ष लिम्बाचिया की शादी साल 2017 में हुई थी। कुछ सालों की दोस्ती और डेटिंग के बाद शुरू हुआ यह रिश्ता आज लक्ष्य और काजू के साथ पूरा हो गया है।

