जैसमीन भसीन ने भारती सिंह की दूसरी प्रेग्‍नेंसी पर दिया हिंट: Bharti Singh Pregnancy News
Bharti Singh Pregnancy

Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडी क्‍वीन भारती सिंह प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुडी बातें अपने फैंस से व्‍लॉग के जरिए शेयर करती रहती हैं। टीवी इंडस्‍ट्री में कॉमेडी शोज से लेकर होस्‍ट करने की जिम्‍मेदारी निभाने वाली भारती अपनी निजी जिंदगी की जिम्‍मेदारियों को भी बखूबी निभाती हैं। फिर चाहे वो बेटे की जिम्‍मेदारी हो या पति का साथ देना। अपने जीवन के कुछ ऐसे ही पलों को भी वो अपने व्‍लॉग पर शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों भारती की खास दोस्‍त जैसमीन भसीन उनके घर आईं। जिस दौरान जैसमीन ने भारती की दूसरी प्रेग्‍नेंसी से जुड़ी बात की। जिसके बाद फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि क्‍या सच में भारती और हर्ष दूसरे बच्‍चे की प्‍लानिंग कर रहे हैं।

जैसमीन भसीन ने व्‍लाग में कही ये बात

आपको बता दें कि भारती सिंह ‘लाइफ ऑफ लिम्‍बाचिया’ के नाम से व्‍लॉग बनाती रहती हैं। इस व्‍लॉग की अच्‍छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनके फैंस कॉमेडी के साथ साथ भारती और हर्ष की नोंक झोंक देखते हैं। यही नहीं भारती अपने ट्रैवल और दोस्‍तों के साथ मस्‍ती से जुड़े वीडियो भी इस चैनल पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में भारती की दोस्‍त जैसमीन भसीन भारती के बेटे गोला से मिलने उनके घर आईं थी। जिसका वीडियो भी भारती ने अपने चैनल पर शेयर किया। जिसमें भारती जैसमीन से जल्‍दी शादी करने को कहती हैं। जैसमीन उनसे कहती हैं पहले दूसरा बेबी करो। गोले के लिए जल्‍दी छोटा भाई या बहन लेकर आओ। इस बात को सुन फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद हर्ष और भारती दूसरा बच्‍चा प्‍लान कर रहे हैं।

एक साल पहले ही भारती बनीं थीं मां

भारती और हर्ष को सेट पर एक दूसरे से प्‍यार हुआ था। कुछ साल डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2017 में शादी की थी। शादी के चार साल बाद 3 अप्रैल 2022 में भारती ने बेटे को जन्‍म दिया। उन्‍होंने बेटे का नाम लक्ष्‍य रखा और उसे प्‍यार से गोला बुलाते हैं। वे बेटे के आने की तैयारियों से लेकर उसके आने के बाद भारती अपने व्‍लॉग में सबकुछ शेयर करती रही हैं। अब जैसमीन के व्‍लॉग में भारती को दूसरा बेबी प्‍लान करने की सलाह देने की बात सुन भारती की दूसरी प्रेग्‍नेंसी पर चर्चा शुरू हो गई है। क्‍या कॉमेडी क्‍वीन सच में दूसरा बेबी प्‍लान कर कर रही हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...