Tere Ishk Mein OTT Release
Tere Ishk Mein OTT Release

Overview: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है ‘तेरे इश्क में

धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ अब 23 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। इसे देखने के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन जरूरी है। अगर आप एक इमोशनल और दमदार लव स्टोरी देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए।

Tere Ishk Mein OTT Release : धनुष और कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर फैंस लंबे समय से इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। थिएटर में अपनी मजबूत कहानी और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। अगर आप भी इसे घर बैठे देखना चाहते हैं, तो यहां जानिए इसकी ओटीटी रिलीज डेट, प्लेटफॉर्म और बाकी जरूरी जानकारी।

‘तेरे इश्क़ में’ फिल्म क्यों है खास

‘तेरे इश्क़ में’ एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें प्यार, टूटन और आत्म-खोज की गहराई देखने को मिलती है। धनुष अपने इंटेंस और सादगी भरे अभिनय के लिए जाने जाते हैं, वहीं कृति सेनन ने इस फिल्म में एक भावनात्मक रूप से मजबूत किरदार निभाया है। दोनों की केमिस्ट्री, संवेदनशील कहानी और दिल को छू लेने वाला संगीत इस फिल्म को खास बनाता है।

थिएटर रिलीज़ के बाद OTT को लेकर क्यों बढ़ी उत्सुकता

आज के दौर में दर्शकों का एक बड़ा वर्ग थिएटर के साथ-साथ OTT पर भी फिल्में देखना पसंद करता है। ‘तेरे इश्क़ में’ को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब वे दर्शक, जो थिएटर नहीं जा पाए, इसकी डिजिटल रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म री-वॉच वैल्यू वाली मानी जा रही है, जिसे लोग घर बैठकर सुकून से देखना चाहते हैं।

कब रिलीज होगी ‘तेरे इश्क में’ OTT पर

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की ओटीटी रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। जो दर्शक सिनेमाघरों में इसे मिस कर चुके थे, उनके लिए यह एक शानदार मौका है।

किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म

धनुष और कृति सेनन स्टारर यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जाएगी। नेटफ्लिक्स ने इसके डिजिटल राइट्स अपने नाम किए हैं, जिससे यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों तक आसानी से पहुंच सकेगी। अगर आप ‘तेरे इश्क में’ को ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो आपके पास नेटफ्लिक्स का एक्टिव सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। बिना सब्सक्रिप्शन के फिल्म को स्ट्रीम नहीं किया जा सकेगा।

OTT रिलीज़ पर क्या उम्मीद कर सकते हैं दर्शक

OTT पर रिलीज़ होने के बाद दर्शक इस फिल्म को बिना किसी कट और ब्रेक के देख पाएंगे। साथ ही, सबटाइटल्स और अलग-अलग भाषाओं के विकल्प मिलने की भी संभावना है। इमोशनल सीन्स, बैकग्राउंड म्यूज़िक और परफॉर्मेंस OTT स्क्रीन पर और ज्यादा असरदार लग सकते हैं, जिससे फिल्म का अनुभव और भी गहरा हो जाएगा।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...