People mocked Prabhas changed look saying He looks like a Vada Pav
People mocked Prabhas changed look saying He looks like a Vada Pav

Overview: प्रभास के बदले हुलिए को देख लोगों ने उड़ाया था मजाक

प्रभास की जिंदगी का एक सबसे विवादित मोड़ साल 2021 में आया, जिसने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया था। जब उनके लुक्स का मजाक बना।

Prabhas Changed Look People Mocked: भारतीय सिनेमा के इतिहास में जब भी सबसे बड़े सितारों का जिक्र होगा, प्रभास का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। ‘बाहुबली‘ के जरिए उन्होंने जो मुकाम हासिल किया, वह किसी भी एक्टर के लिए एक सपना होता है। लेकिन कहते हैं न कि वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता। हाल के वर्षों में बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों की नाकामी और उनके लुक्स को लेकर हुई ट्रोलिंग ने एक नई बहस छेड़ दी है।

प्रभास के लुक्स का लोगों ने उड़ाया मजाक 

प्रभास की जिंदगी का एक सबसे विवादित मोड़ साल 2021 में आया, जिसने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया था। मौका था फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग के दौरान कृति सैनन के साथ डांस रिहर्सल का। जब प्रभास रिहर्सल हॉल से बाहर निकले, तो पैपराजी ने उनकी कुछ तस्वीरें क्लिक कीं। इन झलकियों में प्रभास का चेहरा कुछ सूजा हुआ और लुक काफी थका हुआ नजर आ रहा था।

जैसे ही ये तस्वीरें वायरल हुईं, लोगों ने यह भूलने में देर नहीं लगाई कि इसी इंसान ने ‘बाहुबली’ जैसा आइकॉनिक किरदार दिया है। ट्रोलर्स ने उनके लिए बेहद तीखी भाषा का इस्तेमाल किया। किसी ने लिखा, “ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने बाहुबली को दो घंटे पानी में भिगोकर छोड़ दिया हो,” तो किसी ने उन्हें ‘अंकल’ तक कह डाला। हद तो तब हो गई जब उनकी तुलना ‘वड़ा पाव’ से कर दी गई। फैंस के लिए यह देखना काफी दुखद था कि जो एक्टर कभी अपनी फिटनेस के लिए जाना जाता था, आज वह इंटरनेट मीम्स का हिस्सा बन गया है।

दी राजा साब पर मंडराते संकट के बादल

फिलहाल प्रभास अपनी आने वाली फिल्म ‘दी राजा साब’ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन यह चर्चा सकारात्मक कम और चिंताजनक ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की नैया बीच मझधार में फंसी नजर आ रही है। खबर है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स इस फिल्म को खरीदने से कतरा रहे हैं। ‘बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड’ के अनुसार, कई बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिलहाल इस फिल्म से दूरी बना ली है।

दर्शकों का नहीं मिला खास रिस्पॉन्स 

इस बेरुखी के पीछे दो मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। पहला यह कि फिल्म के टीजर और ट्रेलर को दर्शकों से वह रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद की गई थी। दूसरा, प्रभास के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की मोटी रकम। खबरों के अनुसार, मेकर्स फिल्म के लिए जितनी तगड़ी कीमत मांग रहे हैं, डिस्ट्रीब्यूटर्स को उतना रिस्क उठाना वाजिब नहीं लग रहा। हालांकि, मेकर्स की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

राजा साब को नहीं मिल रहा खरीदार 

हैरानी की बात यह है कि जहां ‘दी राजा साब’ को संघर्ष करना पड़ रहा है, वहीं संदीप रेड्डी वांगा के साथ प्रभास की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ ने अभी से इतिहास रचना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्पिरिट’ की शूटिंग पूरी होने से पहले ही इसके राइट्स 160 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदे जा चुके हैं। यह दिखाता है कि प्रभास का ‘स्टार पावर’ खत्म नहीं हुआ है, बल्कि दर्शक और मार्केट अब केवल सही कंटेंट पर ही दांव लगाना चाहते हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...