Overview: पलक तिवारी ने पहना फूलों वाला गाउन
पलक का स्टाइलिंग गेम इतना दमदार है कि वह कई बार तो अपनी फैशनिस्टा मां, श्वेता तिवारी को भी पीछे छोड़ देती हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें इस बात की सबूत हैं।
Palak Tiwari Floral Gown Photos: एक्ट्रेस पलक तिवारी को आज के दौर की सबसे स्टाइलिश हस्तियों में से एक कहना गलत नहीं होगा। महज 25 साल की उम्र में ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और उनका फैशन सेंस अक्सर लाइमलाइट में रहता है। पलक का स्टाइलिंग गेम इतना दमदार है कि वह कई बार तो अपनी फैशनिस्टा मां, श्वेता तिवारी को भी पीछे छोड़ देती हैं, लेकिन इस बार तो उनकी खूबसूरती से नजरें हटाना ही मुश्किल हो गया।
गाउन पहनकर प्रिंसेस जैसी लगीं पलक तिवारी

हाल ही में एक अवॉर्ड शो में जब पलक तिवारी ने एंट्री ली, तो गाउन में उनका अंदाज किसी मॉडर्न प्रिंसेस से कम नहीं था। उनके फ्लोरल प्रिंटेड गाउन से एक ड्रीमी वाइब निकल रही थी, जिसने बाकी हसीनाओं के ग्लैमर को फीका कर दिया। पलक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टाइल के मामले में उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता। हालांकि, इस शानदार लुक के बावजूद फैंस को उनकी मां श्वेता तिवारी याद आ गईं और मजाक में उन्हें पलक से भी छोटी बता दिया।
फ्लोरल गाउन में बेस्ट प्रिंसेस मोमेंट
बॉलीवुड की नई सेंसेशन बन चुकी पलक के लुक्स वैसे तो हमेशा ही दिल जीत लेते हैं, लेकिन इस बार फ्लोरल गाउन में उन्होंने यकीनन अपना अब तक का बेस्ट लुक दिया है। गाउन को जिस ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ उन्होंने कैरी किया, वह देखते ही बनता था। वह इवेंट की मेन हाइलाइट बन गईं। इस प्रिंसेस जैसे लुक के पीछे सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट जोड़ी विक्टर और सोहेल का हाथ था, जिन्होंने पलक को बेहद खूबसूरती से स्टाइल किया।
इस डिजाइन ने तैयार किया था पलक का गाउन
पलक ने अपने मॉडर्न प्रिंसेस लुक के लिए गौरी और नैनिका द्वारा डिजाइन किए गए स्टनिंग ब्लैक फ्लोरल गाउन को चुना। इस गाउन का डिजाइन एक्ट्रेस के टोन्ड बॉडी कर्व्स को बेहतरीन तरीके से फ्लॉन्ट कर रहा था। कॉर्सेट फिट, प्लंजिंग नेकलाइन और बॉल गाउन जैसी स्कर्ट वाला फिनिश इस लुक की सबसे बड़ी खासियत थी, जिसने उनके स्टाइल को किसी भी बड़ी एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक से टक्कर देने लायक बना दिया।
क्लासिक डिटेल्स और ड्रामा से भरपूर स्कर्ट
पलक के गाउन की डिटेल्स पर नजर डालें, तो इसका बेस ब्लैक रखा गया था, जिस पर सफेद, भूरे और नारंगी रंग के फूलों का प्रिंट था। ऊपरी हिस्से को कॉर्सेट स्टाइल में रखा गया था, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन ने टीज एलिमेंट जोड़ा। स्ट्रैपी स्लीव्स को साइड से प्लीट्स के साथ जोड़ा गया था, जिससे नेक एरिया खूबसूरती से फ्लॉन्ट हो रहा था और कमर पर दिया गया बॉडी हगिंग फिट उनके टोन्ड फिगर को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था।
वॉल्यूम वाली स्कर्ट ने लगाया लुक में स्टाइल का तड़का
लुक में स्टाइल और ग्लैम का तड़का उनकी वॉल्यूम वाली स्कर्ट ने लगाया। स्कर्ट को प्लीट्स के साथ रफल डिटेलिंग देकर स्टाइल किया गया था, जिसमें तीन लेयर्स का रफल पैटर्न बेहद क्लासी लग रहा था। इस डिजाइन ने पलक के गाउन को परफेक्ट प्रिंसेस वाला टच दिया, जिसकी फ्लोर लेंथ हेम और शानदार डिजाइन ने उनके लुक को खूबसूरत बना दिया।
लेस इज मोर जूलरी कांसेप्ट
जूलरी के मामले में पलक ने ‘लेस इज मोर’ के सिद्धांत को अपनाया। उन्होंने केवल ब्लैक स्टड इयररिंग्स पहनकर लुक को कंप्लीट किया। न कोई रिंग, न ब्रेसलेट और न ही पेंडेंट, इस मिनिमल जूलरी ने बिना किसी रुकावट के सारी अटेंशन सीधे उनकी शानदार ड्रेस पर बनाए रखी। अपने लुक को फाइनल टच देने के लिए, उन्होंने बालों का टाइट बन बनाया और ब्राउन लिप्स और आईशैडो के साथ उनका मेकअप एकदम ऑन पॉइंट था, जिसने उनकी सुंदरता को और भी निखार दिया।
