Akshay Advice To Newcomers
Akshay Advice To Newcomers

Overview: अक्षय कुमार का कबूलनामा, ‘जल्दबाज़ी में लिया गलत फैसला’

अक्षय कुमार ने अपने अनुभव से सीखा कि मल्टी-फिल्म डील्स एक्टर्स के लिए सुनहरी जाल साबित हो सकती हैं। उन्होंने आर्यन खान सहित सभी नए कलाकारों को चेताया कि वे जल्दबाज़ी में कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन न करें।

Akshay Advice To Newcomers : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दौर की एक गलती का खुलासा किया, जिसने उन्हें आज तक परेशान किया हुआ है। उन्होंने बताया कि ‘तीन फिल्मों की डील’ साइन करना उस वक्त समझदारी लगा था, लेकिन अब वही उनके लिए एक सबक बन गया है। अक्षय ने नए एक्टर्स, खासकर आर्यन खान जैसे युवा कलाकारों को चेतावनी दी कि वह शुरुआत में किसी भी प्रोडक्शन हाउस के साथ लंबी डील साइन करने से पहले सौ बार सोचें।

अक्षय कुमार का पछतावा

अक्षय कुमार ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें लगातार काम मिलने लगा था और इसी उत्साह में उन्होंने एक साथ तीन फिल्मों की डील साइन कर ली थी। उस वक्त उन्होंने सोचा था कि यह स्थिरता लाएगी, लेकिन असल में उन्होंने अपनी रचनात्मक आज़ादी खो दी। अक्षय के अनुसार, “जब आप एक डील में बंध जाते हैं, तो आप वही करते हैं जो निर्माता चाहते हैं, न कि जो आपका दिल कहता है।”

नए एक्टर्स के लिए चेतावनी

अक्षय ने खास तौर पर आर्यन खान जैसे उभरते सितारों को संदेश देते हुए कहा कि नाम और शोहरत के चक्कर में कभी भी लंबी अवधि की डील्स में न फंसे। उन्होंने कहा, “आपके करियर की शुरुआत में आपकी पहचान बन रही होती है, ऐसे में हर फिल्म आपकी दिशा तय करती है। इसलिए ‘तीन फिल्मों की डील’ जैसी चीज़ें आपकी स्वतंत्रता छीन सकती हैं।”

‘डील साइन करते वक्त दिल नहीं, दिमाग से काम लें’

अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती। कई बार निर्माता एक्टर्स को बड़ी रकम या नाम के लालच में बांध लेते हैं, लेकिन लंबे समय में इसका नुकसान कलाकार को ही उठाना पड़ता है। अक्षय ने बताया कि आज भी वह कुछ फिल्मों को देखकर सोचते हैं, “काश उस वक्त मना कर देता।”

इंडस्ट्री में कॉन्ट्रैक्ट कल्चर का बढ़ता ट्रेंड

आज बॉलीवुड में मल्टी-फिल्म डील्स आम हो गई हैं। बड़े प्रोडक्शन हाउस नए चेहरों को तीन या पांच फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट में बांध लेते हैं ताकि वे दूसरे बैनर के साथ काम न कर सकें। अक्षय का मानना है कि यह ट्रेंड कलाकारों की रचनात्मकता को सीमित कर देता है। उन्होंने कहा, “हर फिल्म एक नया अनुभव होना चाहिए, न कि एक कॉर्पोरेट टारगेट।”

अक्षय का अनुभव बनेगा युवाओं के लिए सबक

अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बाद में स्वतंत्र रूप से प्रोजेक्ट्स चुनने शुरू किए, तभी उनका असली ग्राफ ऊपर गया। उन्होंने नए एक्टर्स को सलाह दी — “आपकी पहली फिल्म आपका परिचय है, लेकिन आपकी दूसरी फिल्म आपका निर्णय बताती है।”

‘सफलता की जल्दी में आज़ादी न खोएं’

अंत में अक्षय कुमार ने कहा कि सफलता का रास्ता धैर्य और समझदारी से ही तय होता है। उन्होंने कहा, “हर नया एक्टर सोचता है कि ज्यादा फिल्में मतलब ज्यादा नाम, लेकिन असल में ज्यादा आज़ादी और सही चुनाव ही आपकी पहचान बनाते हैं।”

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...