Awez Darbar's shocking statement
Awez Darbar's shocking statement

Overview: आवेज़ दरबार का चौंकाने वाला बयान

'बिग बॉस 19' से बाहर होने के बाद आवेज़ दरबार ने अमाल मलिक पर चौंकाने वाला हमला किया है। एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आवेज़ ने दावा किया कि अमाल ने 'बिग बॉस' और घर के सदस्यों को गालियाँ दी हैं, जिसके बावजूद वह घर में हैं। आवेज़ ने अमाल को 'साँप' कहा और उनके ₹20 लाख के बिज़नेस वाले दावे को झूठा बताया।

Awez Darbar’s Shocking Statement : ‘बिग बॉस 19’ से बाहर होने के बाद कोरियोग्राफर और इन्फ्लुएंसर आवेज़ दरबार (Awez Darbar) ने घर के अंदर के अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी, संगीतकार अमाल मलिक (Amaal Mallik) को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। एक एक्सक्लूसिव बातचीत में आवेज़ ने दावा किया कि अमाल मलिक ने न केवल घर के सदस्यों को गालियाँ दीं, बल्कि ‘बिग बॉस’ को भी गाली दी।

बिग बॉस’ को गाली देने का चौंकाने वाला दावा

आवेज़ दरबार ने बताया कि उन्हें अमाल के व्यवहार पर बहुत हैरानी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि अमाल मलिक का बर्ताव बेहद आक्रामक रहा है और उन्होंने हर किसी को गाली दी है। आवेज़ ने दावा किया, “उसने (अमाल) ‘बिग बॉस’ तक को भी गाली दी है। जब ‘कुकड़ू-कू’ (अलार्म) बजा था, तब उसने ‘बिग बॉस’ को भी धमकी दी थी। उसने घर में सभी को गालियाँ दी हैं।” आवेज़ ने आश्चर्य जताया कि इस तरह के व्यवहार के बावजूद अमाल अभी भी घर के अंदर कैसे हैं, जबकि उन्हें बाहर निकाल दिया गया।

अमाल के ‘साँप’ होने का बड़ा आरोप

आवेज़ दरबार ने अमाल मलिक को ‘साँप’ (Snake) कहा है और उन पर हेरफेर (Manipulation) करने का आरोप लगाया। आवेज़ ने कहा कि उन्होंने चार हफ्तों तक अमाल को सम्मान दिया और उन्हें बताया कि जिनके साथ वह घूम रहे हैं, वे सब ‘साँप’ हैं, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि “वह (अमाल) ही उनके गिरोह में ‘साँप’ है” और बाकी सब उनके हेरफेर का शिकार हो रहे हैं।

आवेज़ का इमोशनल ब्रेकडाउन

अमाल के इन आरोपों से आवेज़ दरबार बहुत आहत हुए। उन्होंने इस बात पर दुःख व्यक्त किया कि उन पर फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि उन्होंने अपना नाम अपनी मेहनत से बनाया है। घर के अंदर आवेज़ को रोते हुए भी देखा गया थागौहर खान का अमाल मलिक को ‘दोमुंहा’ कहना

यह विवाद घर के बाहर तब और बढ़ गया जब ‘बिग बॉस 7’ की विनर और आवेज़ की भाभी (भाई ज़ैद दरबार की पत्नी) गौहर खान ने वीकेंड का वार में हिस्सा लिया। गौहर ने अमाल के बर्ताव और उनकी बातों पर कड़ी आपत्ति जताई।

Awez Darbar's shocking statement
Awez Darbar’s shocking statement

गौहर का सीधा हमला

गौहर खान ने अमाल मलिक को ‘दोमुंहा’ (Double-faced) कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि अमाल हर किसी के बारे में पीठ पीछे बुराई करते हैं और उनकी जुबान बहुत गंदी है। गौहर ने अमाल के काम देने वाले दावे पर सवाल किया कि अगर आवेज़ के फॉलोअर्स नकली हैं, तो क्या वह उन्हें 20 लाख रुपये का काम चैरिटी (दान) में देते थे?

गौहर खान का ‘दोमुंहा’ (Hypocrite) शब्द का इस्तेमाल करना और उनके व्यवहार को उजागर करना ही, इस विवाद में ‘साँप’ जैसे आरोप के बराबर माना गया, क्योंकि यह अमाल के पीछे कुछ और और सामने कुछ और होने की प्रवृत्ति को दर्शाता है।।

₹20 लाख के बिज़नेस वाले आरोप पर प्रतिक्रिया

आवेज़ दरबार ने अमाल मलिक द्वारा लगाए गए उस बड़े आरोप पर भी जवाब दिया, जिसमें अमाल ने कहा था कि वह आवेज़ को ₹20 लाख का बिज़नेस देते हैं और उनके 2.5 करोड़ फॉलोअर्स नकली हैं।

काम देने का दावा

अमाल ने यह भी दावा किया कि आवेज़ और उनकी पार्टनर नगमा मिराजकर उनके गानों का इस्तेमाल रील्स बनाने के लिए करते हैं, और वह (अमाल) ही उन्हें बाहर काम देते हैं। उन्होंने यहाँ तक कहा कि शो से बाहर निकलने के बाद आवेज़ खुद उनसे काम मांगने आएंगे।

DM का खुलासा

आवेज़ ने बताया कि जब उनकी भाभी गौहर खान ने उन्हें अमाल के ₹20 लाख वाले आरोप के बारे में बताया, तो वह चौंक गए। उन्होंने कहा कि पहले अमाल ने ही उन्हें DM (डायरेक्ट मैसेज) किया था और एक साल तक तो उन्होंने जवाब भी नहीं दिया था। आवेज़ ने दावा किया कि जब उन्होंने अमाल का गाना प्रमोट किया, तो अमाल ने ‘थैंक यू भाई’ मैसेज किया, जिस पर उन्होंने बस इमोजी भेजे थे, कोई लंबी बातचीत नहीं की। आवेज़ ने कहा कि उनके पास इन चैट्स के सभी प्रमाण मौजूद हैं।

परिवारों से माफी न मांगने की अपील

इस विवाद में अमाल के पिता डब्बू मलिक ने आवेज़ के पिता इस्माइल दरबार से माफी मांगी थी। आवेज़ ने इस पर भी अपनी राय रखी। आवेज़ ने डब्बू अंकल और अरमान मलिक से कहा कि उन्हें माफी नहीं मांगनी चाहिए, क्योंकि “हम सभी वयस्क हैं और यह मामला अमाल और मेरे बीच का है। हम इसे संभाल लेंगे।”

आवेज़ के इस बयान से यह साफ है कि ‘बिग बॉस 19’ के घर से बाहर आने के बाद भी उनकी और अमाल मलिक की लड़ाई जारी है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...