Woman with a towel wrapped on her head applying a green clay face pack, making a playful pout, against a blue background.
face packs for glowing skin

Summary : 1 दिन में पाएं ग्लोइंग स्किन – घर पर बनाएं ये 5 असरदार फेस पैक

पार्टी या फंक्शन से पहले इंस्टेंट ग्लो चाहिए? बेसन, मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा, कॉफी और दूध से बने ये 5 घरेलू फेस पैक मिनटों में चेहरा चमका देंगे।
स्किन एलर्जी हो तो इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Facepack for Glowing Skin: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा हमेशा शाइनी और ब्यूटीफुल दिखे। इसके लिए कई लोग स्किन केयर रूटीन भी अपनाते हैं या फिर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का यूज भी करते हैं। वहीं, कुछ महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल और स्किन ट्रीटमेंट्स लेती हैं। लेकिन जब अचानक किसी पार्टी या फंक्शन में जाना पड़ जाए और पार्लर जाने का समय न मिले, तो आप क्या करें?

इसके लिए आप घर पर मौजूद चीजों से भी फेस पैक बना सकती हैं और यकीन मानिये इससे आपकी स्किन बहुत ही ग्लो करेगी। आप इन आसान घरेलू नुस्खों से आप कुछ ही मिनटों में अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो ला सकती हैं। तो आइए जानते हैं इंस्टेंट ग्लो के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक्स के तरीके –

बेसन और दही का फेस पैक

Woman relaxing with a white face pack, eyes closed, towel wrapped on her head, surrounded by spa essentials including rolled white towels, green leaves, and lit yellow candles.
face packs for glowing skin

बेसन और दही का फेस पैक आपकी स्किन से गंदगी, डेड स्किन और ऑयल हटाकर चेहरा साफ करता है। इससे दाग-धब्बे, टैनिंग और ड्रायनेस कम होती है। इस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। फिर इसको अच्छे से मिक्स करें और अपने फेस पर 15 से 20 मिनट लगा कर रखें, इसके बाद आप अपना फेस ठन्डे पानी से धो लें। आपका फेस तुरंत फ्रेश और निखरा हुआ नजर आएगा।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी में नेचुरल कंपाउंड्स होते हैं जो आपकी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इसका पैक आपकी स्किन को ठंडक और ताजगी दोनों देता है। इसके अलावा यह आपके फेस पर पिंपल्स, झुर्रियों और पिगमेंटेशन को भी कम करता है। इसका फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए  2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी जिसमें आप 2 चम्मच गुलाब जल डालकर इसका अच्छे से पेस्ट तैयार करें। फिर इसको आप 10 से 15 मिनट तक अपने फेस पर लगाकर रखें और उसके बाद धो लें। आपकी स्किन सॉफ्ट और शाइनी नजर आएगी।

एलोवेरा और नींबू का फेस पैक

Close-up of a woman lying down with a green clay face pack, eyes closed, head wrapped in a towel, surrounded by candles and spa stones on a white towel background.
face packs for glowing skin

एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है और नींबू दाग-धब्बे कम करता है। इसलिए अगर आप इसका फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपके फेस पर तुरंत निखार आता है। इसको बनाने के लिए  2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। फिर इसको चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे आपकी स्किन को तुरंत चमक और फ्रेश लुक मिलेगा।

कॉफी और शहद का फेस पैक

कॉफी त्वचा को डीप क्लीन करती है, और शहद त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। इसलिए आप अपनी स्किन में निखार लाने के लिए इसका पैक बनाकर यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप  2 चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच शहद मिलाएं। इसके बाद इसको आप अपने फेस पर  हल्के हाथों से मसाज करें और 15 मिनट बाद धो लें। त्वचा तुरंत ग्लो करेगी।

कच्चे दूध और हल्दी का फेस पैक

Woman relaxing with a green clay face pack, eyes closed, towel wrapped on her head, surrounded by lit candles, white stones, and spa essentials.
face packs for glowing skin

कच्चा दूध स्किन को क्लीन करता है और हल्दी चेहरे की रंगत निखारती है। इसलिए फेस पैक में इन दोनों का यूज आपकी स्किन में तुरंत निखार लाने के लिए काफी अच्छा आप्शन है।  2 चम्मच कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाएं। कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं, हल्के हाथों से मसाज करें और 15 मिनट बाद धो लें। चेहरा तुरंत सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखेगा।

तो ये हैं कुछ खास फेस पैक जिन्हें आप घर पर ही अपनी स्किन में अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे, अगर आपको स्किन एलर्जी की प्रॉब्लम है तो आप बिना स्किन केयर की सलाह के इन चीज़ों को अपनी स्किन में यूज न करें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...