Sourav Joshi Receives Rs 5 Crore Extortion Threat From 'Bhau Gang'
Sourav Joshi Receives Rs 5 Crore Extortion Threat From 'Bhau Gang'

Summary: यूट्यूबर सौरव जोशी को फिर से मिली जान से मारने की धमकी

भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर सौरव जोशी को हाल ही में एक ईमेल के जरिए 5 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर विशेषज्ञ मामले की जांच कर रहे हैं और उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भारत के फ़ेमस यूट्यूबर सौरव जोशी को हाल ही में जान से मार देने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए मिली है और इसमें कहा गया है कि अगर 5 करोड़ रुपये नहीं मिले तो सौरव जोशी को गोली मार दी जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब सौरव को धमकी मिली है। वैसे इन दिनों सौरव जोशी अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। 

खबरों के अनुसार, 15 सितंबर को सौरव जोशी को एक ईमेल मिला, जिसमें उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। ईमेल भेजने वाले ने खुद को कुख्यात ‘भाऊ गैंग’ का सदस्य बताया है और खुद को ‘छोटा डॉन’ से भी जुड़ा बताया है। धमकी इतनी गंभीर थी कि सौरव को तुरंत पुलिस की शरण लेनी पड़ी। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में रैंपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी में रहने वाले सौरव ने इस मामले में कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक, ईमेल में साफ चेतावनी दी गई थी कि अगर तय रकम नहीं दी गई, तो गंभीर अंजाम भुगतने पड़ेंगे।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्रा के अनुसार, साइबर विशेषज्ञ ईमेल के स्रोत की गहन जांच कर रहे हैं और डिजिटल फुटप्रिंट्स को ट्रैक किया जा रहा है। चूंकि, इसमें विदेशी लिंक की भी आशंका जताई जा रही है, इसलिए केंद्रीय एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके साथ ही सौरव जोशी के घर और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी अनचाही घटना की आशंका को टाला जा सके।

यह पहली बार नहीं है जब सौरव को इस तरह की धमकी मिली है। नवंबर 2023 में भी उन्हें एक धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई थी, जिसमें 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। उस समय चिट्ठी पर ‘करण बिश्नोई’ नाम से हस्ताक्षर किया गया था और दावा किया गया था कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी है। चिट्ठी में यहां तक लिखा गया था कि यदि पुलिस से संपर्क किया गया तो परिवार के सदस्यों को एक-एक कर नुकसान पहुंचाया जाएगा। लेकिन जांच में सच सामने आया कि यह सब एक 19 वर्षीय युवक की हरकत थी, जो उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला था। वह मोहाली के एक लग्जरी होटल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी खोने के बाद आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था और इसी कारण उसने यह सब करने की सोची।

सौरव जोशी आज भारत के पॉपुलर यूट्यूबर्स में एक हैं। उनके लाइफस्टाइल व्लॉग्स लाखों दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस समय यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर  उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। जहां एक ओर सौरव जोशी को मिली इस धमकी ने चिंतित कर रखा है, वहीं दूसरी ओर उनकी जिंदगी में खुशी से भरा एक नया अध्याय भी शुरू हो गया है। जुलाई 2025 में सौरव ने अपने व्लॉग के जरिए यह खुशखबरी दी थी कि उनकी शादी पक्की हो गई है। उन्होंने वीडियो में ब्राइडल शॉपिंग की झलकियां भी दिखाई और अपनी होने वाली पत्नी की आवाज भी शेयर की, हालांकि उनकी पहचान अभी तक गुप्त रखी गई है। हालांकि, लोग कयास लगा रहे हैं कि सौरव जोशी की होने वाली पत्नी कोई और नहीं बल्कि उनकी दोस्त प्रिया धापा हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...