Yogita bihani accused of breaking Archana Puran Singh house son Aryaman replied to those who said bad things
Yogita bihani accused of breaking Archana Puran Singh house son Aryaman replied to those who said bad things

Overview: योगिता पर लगे अर्चना पूरन सिंह का घर तोड़ने के आरोप

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमन सेठी अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस  योगिता बिहानी के साथ अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक व्लॉग में उन्होंने घर पर हुई अपनी सगाई की झलक दिखाई, जिसमें उनकी मां ने भावुक होकर अपनी पुश्तैनी अंगूठी अपनी होने वाली बहू योगिता बिहानी को पहनाई।

Yogita Bihani Accused of Breaking Archana Puran Singh House: एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमन सेठी अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस  योगिता बिहानी के साथ अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक व्लॉग में उन्होंने घर पर हुई अपनी सगाई की झलक दिखाई, जिसमें उनकी मां ने भावुक होकर अपनी पुश्तैनी अंगूठी अपनी होने वाली बहू योगिता बिहानी को पहनाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन इसके साथ ही आर्यमन को ट्रोल्स और नकारात्मक टिप्पणियों का सामना भी करना पड़ा।

परिवार तोड़ने के आरोपों पर आर्यमन का रिएक्शन

अपने हालिया व्लॉग में, आर्यमन ने उन सभी आलोचनाओं का खुलकर जवाब दिया, जो उन्हें और उनके परिवार को मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिछले व्लॉग में एक नए कमरे के कंस्ट्रक्शन की बात को लेकर लोगों ने गलतफहमियां पैदा कर दीं। “मैंने अपने व्लॉग में कहा था कि मैं अपने पापा से नए घर में एक दीवार तोड़कर बड़ा कमरा बनवाने के बारे में बात कर रहा था। लोगों ने इसे इस तरह लिया कि मैं अपने माता-पिता का घर तोड़ रहा हूं और उसे छोड़ रहा हूं।”

आर्यमन ने दूर किए सारे कंफ्यूजन

Yogita Bihani Accused-Aryaman cleared all the confusion
Aryaman cleared all the confusion

आर्यमन ने साफ किया कि यह घर वह अपने पैसों से बना रहे हैं और यह उनके या उनके भाई आयुष्मान के लिए एक तोहफा है, न कि उनके माता-पिता के पैसे से बन रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर यह मान लेते हैं कि वह अपने माता-पिता के पैसे पर निर्भर हैं, जो कि सच नहीं है।

क्या योगिता परिवार को तोड़ रही है

आर्यमन के व्लॉग पर कुछ यूजर्स ने यह भी आरोप लगाया कि योगिता के आने के बाद से उनके छोटे भाई आयुष्मान को “साइडलाइन” कर दिया गया है। एक यूजर ने लिखा, “लगता है ये योगिता परिवार को तोड़ने का काम कर रही है।” इस तरह के कमेंट्स पर आर्यमन ने निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनके और उनके भाई के बीच का रिश्ता आज भी पहले जैसा ही है और उनके परिवार में योगिता के आने से कोई दरार नहीं आई है।

आर्यमन ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

आर्यमन ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्हें बुरी बातें लिखने वाले लोगों से निपटने के तरीके खोजने होंगे। आर्यमन ने कहा, “मैं व्लॉग बनाना बंद नहीं करूंगा, क्योंकि यह एक अच्छा बिजनेस है। लेकिन मुझे अब ये समझना होगा कि इस नेगेटिविटी से कैसे निपटना है।” इस पर एक यूजर ने लिखा, “हम आपको ट्रोल नहीं कर रहे हैं, हमें तो बस आपकी चिंता है क्योंकि आप अर्चना और परमीत के बेटे हैं।”

सौरव जोशी के व्लॉग में छलका सेठी परिवार का दर्द

फेमस यूट्यूबर सौरव जोशी के साथ एक व्लॉग में, सेठी परिवार ने इन नकारात्मक टिप्पणियों के कारण होने वाली पीड़ा को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह की बातें उन्हें प्रभावित कर रही हैं। आर्यमन और उनके परिवार ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर लोग बिना सच जाने ही निष्कर्ष निकाल लेते हैं, जिससे उन्हें और उनके परिवार को बहुत दुख होता है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...