Men with sword
Men with sword

Summary: तलवार लहराकर स्टेज पर पहुंचे पवन कल्याण, मचा हंगामा

पवन कल्याण ने फिल्म ‘They Call Him OG’ के प्री-रिलीज इवेंट में तलवार लेकर एंट्री की, जिससे उनका बॉडीगार्ड बाल-बाल बचा। सोशल मीडिया पर ये सीन वायरल हुआ और लोगों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना करार दिया।

Pawan Kalyan Sword Entry: साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण हमेशा से अपने करिश्माई अंदाज और एक्शन सीन के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी असली जिंदगी को भी फिल्मी सीन में बदल दिया। हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘They Call Him OG’ के प्री-रिलीज इवेंट में पवन कल्याण ने ऐसी धमाकेदार एंट्री की कि हर कोई हैरान रह गया।

रविवार को आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में पवन कल्याण अपने फिल्मी किरदार ओजस गंभीरा उर्फ ओजी के लुक में पहुंचे। काले कपड़ों में तलवार हाथ में लिए जब उन्होंने स्टेज पर एंट्री की, तो वहां मौजूद भीड़ जोरदार तालियों और चीखों से गूंज उठी। लेकिन जैसे ही पवन ने तलवार को जोर-जोर से लहराना शुरू किया, एक पल ऐसा आया जब तलवार उनके बॉडीगार्ड के बेहद करीब पहुंच गई। ये नजारा इतना खतरनाक था कि बॉडीगार्ड की जान बाल-बाल बची।

सोशल मीडिया पर इस पल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, कुछ लोग इसे एंटरटेनमेंट का हिस्सा मान रहे हैं, वहीं कई फैंस पवन के इस कदम को गैर-जिम्मेदाराना बता रहे हैं। उनका कहना है कि डिप्टी सीएम रहते हुए इस तरह का स्टंट ठीक नहीं है।

इवेंट हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में हुआ था। दिलचस्प बात यह रही कि शहर में तेज बारिश हो रही थी, लेकिन पवन कल्याण को देखने के लिए फैंस वहां डटे रहे। जैसे ही पवन स्टेज पर आए, भीड़ का उत्साह दोगुना हो गया। दर्शकों ने जोरदार तालियों और चीयर्स के साथ उनका स्वागत किया। ये नजारा किसी फिल्म के ग्रैंड सीन से कम नहीं लग रहा था।

इवेंट के दौरान पवन कल्याण ने फिल्म की टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “क्या आपने कभी किसी डिप्टी सीएम को तलवार लेकर चलते देखा है? चूंकि ये एक फिल्म का इवेंट है, इसलिए आज मैं ऐसा कर सकता हूं।” उन्होंने यह भी बताया कि निर्देशक सुजीत की रिक्वेस्ट पर ही उन्होंने अपने किरदार के लुक में इवेंट में आने का फैसला किया।

पवन ने इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर सुजीत को स्टेज पर बुलाया और उन्हें फिल्म का असली हीरो बताया। उन्होंने कहा कि सुजीत की विजन और मेहनत ही इस प्रोजेक्ट को खास बनाती है। इसके अलावा उन्होंने म्यूजिक कंपोजर थमन की भी खूब तारीफ की और कहा कि उनके गाने फिल्म को और भी दमदार बना देते हैं।

पवन ने अपनी को-स्टार प्रियंका मोहन, इमरान हाशमी, श्रीया रेड्डी, अर्जुन दास, प्रकाश राज और रवि के. चंद्रन समेत पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया।

इस फिल्म की एक खास बात यह भी है कि इसमें बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी पहली बार किसी साउथ फिल्म में नजर आएंगे। उनकी और पवन कल्याण की जोड़ी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्सुकता है। फिल्म में इमरान का किरदार काफी दमदार और ग्रे शेड्स वाला बताया जा रहा है। उनकी एंट्री इस प्रोजेक्ट को और भी खास बना रही है।

जहां एक तरफ पवन की फिल्मी एंट्री को लेकर फैंस में क्रेज देखा गया, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनका तलवार वाला सीन ट्रोल्स के निशाने पर आ गया। कई लोगों ने कहा कि एक डिप्टी सीएम का इस तरह सार्वजनिक मंच पर तलवार घुमाना ठीक नहीं है, खासकर तब जब वहां हजारों लोग मौजूद हों। लोगों का कहना था कि उन्हें अपनी पोजीशन और जिम्मेदारियों का ध्यान रखना चाहिए।

‘They Call Him OG’ का निर्देशन सुजीत ने किया है, जो ‘साहो’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म को DVV एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...