तेज धूप और लगातार धूल आपके मोबाइल, लैपटॉप या टीवी स्क्रीन को नुकसान पहुँचा सकती है। स्क्रीन फीकी पड़ सकती है, स्क्रैच आ सकते हैं और उसकी लाइफ भी कम हो जाती है। जानिए आसान उपाय जैसे — स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल, एंटी-ग्लेयर गार्ड, सही जगह पर डिवाइस रखना और नियमित सफाई करना — ताकि आपकी स्क्रीन हमेशा सुरक्षित और चमकदार बनी रहे।

