Bharti Singh and Harsh Libachiyaa made 1001 ladoos for Ganesh Chaturthi
Bharti Singh and Harsh Libachiyaa made 1001 ladoos for Ganesh Chaturthi

Summary: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने 12 घंटे में तैयार किया 1001 लड्डू

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने इस साल गणपति उत्सव को बेहद खास बनाया। उन्होंने अपने पूरे स्टाफ और टीम के साथ मिलकर 12 घंटे में 1001 लड्डू और एक विशाल मोदक तैयार किया।

Bharti Singh News: मुंबई में हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के एक्टर्स भी इस मौके पर अपने घर बप्पा का स्वागत करते हैं। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह हर बार धूमधाम से गणपति बप्पा को घर लेकर आती हैं और परिवार, दोस्तों व फैंस के साथ सेलिब्रेट करती हैं। इस साल भी उन्होंने पति हर्ष लिंबाचिया और बेटे लक्ष्य यानी गोला के साथ खास अंदाज में बप्पा का स्वागत किया। इस बार उन्होंने ऑफिस स्टाफ के साथ मिलकर 12 घंटे में 1001 लड्डू बनाएं।

YouTube video

भारती और हर्ष ने इस गणेशोत्सव को यादगार बनाने के लिए अपने पूरे स्टाफ और ऑफिस टीम को साथ लेकर 1001 लड्डू तैयार किए। भारती ने अपने नए व्लॉग में लड्डू बनाने की पूरी प्रक्रिया दिखाई, जिसमें उन्होंने और हर्ष ने टीम के साथ मिलकर दोपहर 2 बजे काम शुरू किया और रात एक-दो बजे तक लगातार मेहनत करके 1001 लड्डू तैयार कर लिए। खास बात यह रही कि सभी स्टाफ की छुट्टी थी, लेकिन फिर भी सभी ने अपनी मर्जी से काम में भाग लिया। कुक, ड्राइवर्स, नैनी और ऑफिस का हर सदस्य इसका हिस्सा बना।

लड्डू बनाने की प्रक्रिया केवल मेहनत का काम नहीं थी, बल्कि सबने खूब सारी मस्ती भी की। भारती अंदाज से इंग्रेडिएंट्स मिक्स करती रहीं, वहीं हर्ष नारियल कसने में व्यस्त थे। बीच-बीच में दोनों एक दूसरे की खिंचाई करते और टीम को हंसाते रहे। इस वजह से भी लड्डू बनाने में सबको बहुत मजा आया।

1001 लड्डुओं के साथ भारती और हर्ष ने बप्पा के लिए एक बड़ा सा मोदक भी बनाया। यह केवल प्रसाद नहीं था, बल्कि उनकी मेहनत और आस्था का प्रतीक भी था। जब यह मोदक तैयार हुआ तो सभी के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी।

गणपति बप्पा के घर प्रवेश के समय सबसे ज्यादा ध्यान खींचा भारती और हर्ष के बेटे लक्ष्य ने। प्यार से गोला कहे जाने वाले लक्ष्य ने ढोल के ऊपर बैठकर उसे बजाना शुरू कर दिया। यह नजारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। फैंस को बच्चे की यह मासूम अदाएं बहुत पसंद आईं।

गणपति बप्पा की स्थापना के बाद भारती ने परिवार संग आरती उतारी। इस दौरान उन्होंने खुलकर कहा कि इस साल उन्होंने बप्पा से एक बेटी मांगी है। उनका यह भावुक पल दर्शकों और फैंस को गहराई से छू गया।

भारती और हर्ष के अलावा कई एक्टर्स इस साल गणपति बप्पा को घर लाए। सलमान खान, करीना कपूर खान, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी जैसे कई सेलेब्स ने भी अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया। हर जगह गणेशोत्सव की धूम और भक्ति का माहौल रहा।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...