10 Cheap Ways to Keep Snakes Away from home
10 Cheap Ways to Keep Snakes Away from home

Overview: बारिश में सांपों से सुरक्षा गाइड

मॉनसून में सांप घरों में घुस जाते हैं। साफ-सफाई, घरेलू उपाय और रोशनी से इन्हें दूर रखें। ये 10 स्मार्ट टिप्स परिवार को सुरक्षित बनाएंगे।

10 Cheap Ways to Keep Snakes Away from home: बारिश का मौसम सभी को सुहाना लगता लेकिन ये अपने साथ कई परेशानियां भी लेकर आता है। जहां एक ओर हरियाली और ठंडक लोगों को सुकून देती है, वहीं दूसरी ओर सांपों का खतरा भी अचानक बढ़ जाता है। कई बार पता चलता है कि किसी घर में सांप निकल आया या फिर गार्डन में छिपा हुआ मिला। पानी भरने के कारण सांपों के बिलों में हवा और जगह नहीं बचती। 

ऐसे में यह जीव नई जगह खोजने को मजबूर हो जाते हैं। आमतौर पर सांप अंधेरी, नम और छुपी हुई जगह पसंद करते हैं, जहां वे बिना किसी परेशानी के रह सकें। ऐसे में आप इन जीवों को घर में आने से रोकने के लिए ये दस आसान और घरेलू उपाय अपनाकर अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

These common mistakes invite snakes
These common mistakes invite snakes

बारिश में खिड़की-दरवाजे खुला छोड़ देना, दीवारों की दरारें अनदेखी करना या फिर गार्डन में झाड़ियां जमा होने देना। ये सभी छोटी-छोटी लापरवाहियां सांपों को आपके घर तक खींच लाती हैं। इसलिए जाली लगाना, सीमेंट से दरारें भरना और साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है।

सांपों के लिए चूहे सबसे बड़ा आकर्षण होते हैं। यह उनका पसंदीदा प्राकृतिक भोजन है। अगर आपके घर या आसपास चूहे मौजूद हैं, तो वहां सांपों के आने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि घर को हमेशा चूहों से मुक्त रखें। सफाई बनाए रखें, दरारें बंद करें और ज़रूरत पड़ने पर चूहा भगाने वाले उपाय अपनाएं। ऐसा करने से सांप आपके घर के आसपास नहीं आएंगे।

home cleaning tips
home cleaning tips in monsoon

विशेषज्ञ मानते हैं कि सांपों से बचाव का सबसे आसान और असरदार तरीका है अपने घर और आसपास की जगह को पूरी तरह साफ-सुथरा रखना। झाड़ियां, सूखे पत्ते, लकड़ी के ढेर और कूड़ा-कचरा जमा न होने दें। ये सभी जगहें सांपों को छुपने के लिए सुरक्षित लगती हैं। हर रोज साफ- सफाई करने से न केवल सांपों का डर कम होता है बल्कि अन्य कीड़े-मकोड़े भी दूर रहते हैं।

अगर आपके घर में गार्डन है, तो घास को नियमित रूप से काटते रहें। छोटी घास होने से साँपों को छुपने की जगह नहीं मिलती और वे आपके घर के पास ठहरते नहीं हैं।

बारिश के दिनों में बाहर निकलते वक्त खास ध्यान रखें। जूते पहनते समय हमेशा उन्हें पहले झाड़ लें और गाड़ी चलाने के पहले भी उसके आसपास चेक करना ना भूलें कि कहीं सांप तो नहीं है।

बताया जाता है कि कुछ घरेलू नुस्खे सांपों को पास आने से रोक सकते हैं। फिनाइल या नमक के घोल की तेज़ गंध सांपो को बिल्कुल पसंद नहीं आती। इसके अलावा लहसुन और करेले का रस मिलाकर बनाए गए स्प्रे का भी लंबे समय से उपयोग किया जाता रहा है। नीम का तेल और सरसों का तेल घर के दरवाज़ों, दीवारों और नालियों पर डालने से भी सांप दूर रहते हैं।

अंधेरे में सांप ज्यादा सक्रिय रहते हैं। ऐसे में गार्डन या पौधों के गमलों के बीच यदि रोशनी बनी रहे तो सांप वहां कम ही आएंगे। इसके अलावा बिल्लियां, मुर्गियां और कुछ खास ब्रीड के कुत्ते सांपों को घर में रुकने नहीं देते। इन जानवरों की मौजूदगी से सांप अपनी दिशा बदल लेते हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...