Snake in Sawan
Snake in Sawan

Overview: सावन में सांपों का दिखना, शुभ या अशुभ?

सावन में तेज बारिश के चलते जीव-जंतु का दिखाई देना आम बात हैं, लेकिन ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार यदि इस माह में सांप नजर आए तो यह विशेष संकेतों का प्रतीक माना जाता है।

Snake in Sawan: आज से पवित्र सावन माह का आरंभ हो गया है। हिंदू धर्म में इस मास का विशेष महत्व होता है, क्योंकि यह न केवल वातावरण में हरियाली और ताजगी लेकर आता है, बल्कि इस दौरान भगवान शिव की उपासना से मानसिक और आध्यात्मिक शांति भी प्राप्त होती है। वर्षा ऋतु में जब प्रकृति पूरी तरह से हरी-भरी हो जाती है, तब भक्तजन शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा कर शिव की कृपा प्राप्त करने की कामना करते हैं।

सावन माह में नागों की उपस्थिति और पूजा का भी विशेष महत्व होता है। शास्त्रों में उल्लेख है कि नाग देवता भगवान शिव को अत्यंत प्रिय हैं और इसी कारण वे शिव के गले का आभूषण माने जाते हैं। नाग को केवल एक जीव नहीं बल्कि एक दिव्य शक्ति के रूप में देखा जाता है। यही वजह है कि सावन में नागों का दिखना सामान्य घटना नहीं, बल्कि एक संकेत माना जाता है।

क्या कहता है शगुन शास्त्र ?

शगुन शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार, सावन के महीने में सांप का दिखाई देना कई तरह के संकेत देता है। यह घटना शुभ भी हो सकती है और अशुभ भी। यह इस पर निर्भर करता है कि सांप किस अवस्था में और किस प्रकार दिखाई देता है।

सफेद सांप का दिखना

सफेद सांप अत्यंत दुर्लभ होते हैं, और यदि यह आपको सावन माह में दिखाई दे जाए, तो यह विशेष रूप से शुभ संकेत माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि यह इस बात का प्रतीक है कि भगवान शिव आपसे अत्यंत प्रसन्न हैं और आपकी भक्ति को स्वीकार कर लिया गया है। यह समय आपके जीवन में शुभ परिवर्तनों का संकेत देता है।

मरा हुआ सांप

यदि सावन के महीने में आपको मरा हुआ सांप दिखाई दे, तो यह अच्छा संकेत नहीं होता। ज्योतिष के अनुसार, यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आप किसी गलत दिशा में बढ़ रहे हैं या कोई अनुचित कार्य कर रहे हैं। ऐसे समय में अपने निर्णयों और कर्मों पर ध्यान देना चाहिए, वरना भविष्य में इसका दुष्परिणाम झेलना पड़ सकता है।

रास्ता काटता हुआ सांप

यदि सावन के पावन माह में आपको कोई सांप रास्ता पार करता हुआ दिखाई दे, तो इसे बेहद शुभ संकेत माना जाता है। यह इस बात का प्रतीक है कि आप जिस दिशा में बढ़ रहे हैं या जिस कार्य को करने निकले हैं, उसमें आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। यह संकेत दर्शाता है कि प्रकृति की शक्तियां आपके समर्थन में हैं और आपके प्रयासों का फल आपको शीघ्र ही मिलने वाला है।

शिवलिंग से लिपटा काला सांप

यदि सावन के पवित्र माह में आपको कोई जीवित काला नाग शिवलिंग से लिपटा हुआ दिखाई दे, तो इसे अत्यंत दिव्य और शुभ संकेत माना जाता है। यह दृश्य इस बात की निशानी होता है कि भगवान शिव की विशेष कृपा आपके ऊपर बनी हुई है। यह दुर्लभ दृश्य दर्शाता है कि आपके जीवन की महत्वपूर्ण इच्छाएं और संकल्प जल्द ही पूरे हो सकते हैं। इस क्षण को ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा का सजीव रूप माना जाता है, जो आपके जीवन में सौभाग्य और सफलता लेकर आता है।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...