Overview: नेल एक्सटेंशन हटाने के बाद नाखून हो जाते हैं कमजोर और डैमेज्ड
फैंसी नेल एक्सटेंशन आपको स्टाइलिश लुक तो देते हैं, लेकिन इन्हें हटाने के बाद नाखूनों को एक्स्ट्रा केयर की ज़रूरत होती है। ऊपर दिए गए आसान स्टेप्स को अपनाकर आप नाखूनों को नेचुरली स्ट्रॉन्ग, हेल्दी और खूबसूरत बना सकती हैं। ध्यान रहे, सुंदर नाखून सिर्फ दिखावे से नहीं, बल्कि सही देखभाल से मिलते हैं।
Nail Care after Extension: नेल एक्सटेंशन आज फैशन का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन इन्हें हटाने के बाद नाखून अक्सर रूखे, पतले और कमजोर हो जाते हैं। अगर सही देखभाल न की जाए, तो नाखून टूटने भी लगते हैं और इनमें दर्द या संक्रमण की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए एक्सटेंशन हटाने के बाद नेल्स को रिकवर करने के लिए कुछ आसान और असरदार नेल केयर स्टेप्स अपनाना बेहद ज़रूरी है। आइए जानते हैं वो 8 आसान स्टेप्स जो आपके नाखूनों को दोबारा स्वस्थ और खूबसूरत बना सकते हैं।
नाखूनों को कुछ दिन सांस लेने दें
नेल एक्सटेंशन हटाने के तुरंत बाद दोबारा कोई केमिकल या नेल पॉलिश लगाने से बचें। इससे नाखूनों को प्राकृतिक रूप से ठीक होने का समय मिलेगा।
नेल्स को छोटा और एकसार करें

अगर नाखूनों के किनारे टूटे या असमान हैं, तो उन्हें नेल कटर से काटें और फाइलर की मदद से आकार दें। इससे आगे टूटने की संभावना कम होती है।
नाखूनों और क्यूटिकल्स को मॉइस्चराइज़ करें
नाखूनों की ड्रायनेस दूर करने के लिए रोज़ाना नारियल तेल, जोजोबा ऑयल या क्यूटिकल क्रीम से मसाज करें। इससे नाखून मुलायम और मजबूत बनते हैं।
बायोटिन युक्त आहार लें
बायोटिन, नाखूनों को अंदर से मज़बूती देने में मदद करता है। अंडे, बादाम, शकरकंद और पालक जैसे फूड्स को डाइट में शामिल करें।
नाखूनों को ज़्यादा पानी में न भिगोएं
लंबे समय तक नाखूनों को पानी में रखने से वे नरम होकर टूट सकते हैं। घर के काम करते समय ग्लव्स पहनना एक अच्छा उपाय है।
नेल हार्डनर का इस्तेमाल करें
यदि नाखून बहुत ही कमजोर लग रहे हैं, तो बिना केमिकल वाले नेल हार्डनर का प्रयोग करें। यह एक सुरक्षात्मक परत बनाता है।
घर पर ही करें हल्का मैनिक्योर
हफ्ते में एक बार घर पर माइल्ड मैनिक्योर करें – जिसमें सॉफ्ट क्लेंज़र, हल्की फाइलिंग और मॉइस्चराइज़िंग शामिल हो।
नेल पॉलिश से कुछ दिन ब्रेक लें

कुछ दिन तक नेल पॉलिश न लगाएं ताकि नाखूनों को केमिकल्स से राहत मिल सके और वे जल्दी रिकवर करें।
