Jannat Zubair Top Looks
Jannat Zubair Top Looks

Overview:

जन्नत जुबैर अपनी प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ के साथ ही अपनी स्टाइल और अदाओं के लिए भी मशहूर हैं। उनकी खास बात ये है कि वह तहजीब में रहकर फैशन फॉलो करती हैं। जन्नत की ड्रेसिंग स्टाइल ऐसी है, जिसे हर आम युवती फॉलो कर सकती है।

Jannat Zubair Looks: टीवी की चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर ग्लैमरस वर्ल्ड का चेहरा बनने का सफर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने बहुत ही खूबसूरती से तय किया है। जन्नत इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर भी चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो में जन्नत वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं। खबरों की मानें तो शो में जन्नत जुबैर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड मिस्टर फैसु भी कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे।

अलग है जन्नत का स्टाइल

जन्नत जुबैर अपनी प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ के साथ ही अपनी स्टाइल और अदाओं के लिए भी मशहूर हैं। उनकी खास बात ये है कि वह तहजीब में रहकर फैशन फॉलो करती हैं। जन्नत की ड्रेसिंग स्टाइल ऐसी है, जिसे हर आम युवती फॉलो कर सकती है। यही कारण है कि उन्हें यूथ सेंसेशन कहा जाता है। अगर आप अपनी डेट नाइट, किसी पार्टी या फंक्शन के लिए इवनिंग गाउन की तलाश कर रही हैं तो आपको जन्नत जुबैर की वार्डरोब जरूर देखनी चाहिए। यहां से आपको आउटफिट्स के कई आइडिया मिल सकते हैं।

फ्लावर गाउन में दिखें खूबसूरत

अगर आप एक ब्राइड या ब्राइड मेड हैं तो जन्नत का यह फ्लावर गाउन आपके लिए एक परफेक्ट च्वाइस हो सकता है। इस क्रीम कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में आप किसी सिंड्रेला से कम नहीं लगेंगी। लाइट ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और मैसी बन से अपने लुक को कंप्लीट करें।

डेट नाइट के लिए परफेक्ट

अगर आप डेट नाइट या पार्टी में जा रही हैं तो जन्नत की यह टाइडल ड्रेस एक शानदार च्वाइस हो सकती है। ब्रांड आइवरी रोज का यह मैग्नेट ब्लू गाउन ओम्ब्रे साटन से बना है। यही कारण है कि यह आपके फिगर को एक परफेक्ट लुक देगा। यह वन शोल्डर सिल्हूट गाउन डेट पर आपके पार्टनर को इंप्रेस कर सकता है।

स्टाइलिश और कंफर्टेबल अंदाज

जन्नत आमतौर पर ऐसे आउटफिट्स चुनती हैं जो स्टाइलिश लगने के साथ कंफर्टेबल भी हों। इंटरनेशनल ब्रांड क्लिप्स की यह ड्रेस इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। इस ऑल ब्लैक ड्रेस में आप स्लिम और लंबी नजर आ सकती हैं। ड्रेस की बेल्ट पर लगा एक सफेद फूल इसके मोनोक्रोमेटिक लुक को बढ़ा रहा है। गले में पतली सी पर्ल चेन, मिनिमल मेकअप से लुक को पूरा करें। डेट, आउटिंग, ट्रैवल, गेट टुगेदर, ब्रंच के लिए यह लुक आप भी फॉलो कर सकती हैं।

चमक उठेगा यह अंदाज

अगर आप भीड़ से अलग, लेकिन एलिगेंट और गॉर्जिसय नजर आना चाहती हैं तो जन्नत की यह लाइलैक मैक्सी ड्रेस अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करें। ब्रांड रियल्म बाय वैशाली के इस सिक्विन शिमरी क्रोशिया मैक्सी में आप चमक उठेंगी। यह मैक्सी ड्रेस आपकी शाम को यादगार बना सकती है। लोगों की नजरें आप से हट नहीं पाएंगी।

कुछ कॉकटेल हो जाए!

अपने खास मौके पर अगर आप सबसे गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो जन्नत जुबैर के इस ग्लैमरस कॉकटेल गाउन को आप भी चुन सकती हैं। यह कॉकटेल गाउन क्लोथिंग ब्रांड कल्कि फैशन का है। इस बेज सिल्वर गाउन में एक साटन ड्रेप्ड स्कर्ट के साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी अपर जोड़ा गया है। शादी, पार्टी, घर के किसी फंक्शन, त्योहारों सभी के लिए यह गाउन आप चुन सकती हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...