Top 10 Pressure Cooker
Top 10 Pressure Cooker

Top 10 Pressure Cooker: आलू उबालने हो या दाल प्रेशर कुकर में ये काम झटपट हो जाता है। प्रेशर कुकर भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है लेकिन समय के इसमें इसके डिजाइन, फीचर और कीमत में बदलाव होता रहा है। इस गृहलक्ष्मी टॉप 10 सीरीज में हम लेकर आए हैं प्रेशर कुकर के 10 अलग-अलग ब्रांड्स। तो चलिए देखते हैं प्रेशर कुकर की ब्रांड लिस्ट।

निर्लोन

Top 10 Pressure Cooker
NIRLON Pressure Cooker-Top 10 Pressure Cooker

यह हार्ड-एनोडाइज्ड अल्यूमिनियम कुकर इंडक्शन अनुकूल बेस के साथ आता है। इसका हांडी शेप आकर्षक लुक देता है। 60 माइक्रोन की एनोडाइज्ड कोटिंग के साथ इसमें गर्मी समान रूप से वितरित होती है। 3 लीटर की कैपेसिटी वाले इस कुकर की कीमत ₹2,935 है।

इम्पेक्स

अगर आपका परिवार छोटा है तो यह स्टेनलेस स्टील मॉडल इंडक्शन-फ्रेंडली बेस और क्लासिक लुक वाला कुकर आपके लिए ही है। मजबूत बॉडी के साथ आप इस कुकर को रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। 3 लीटर की कैपेसिटी वाले इस कुकर की कीमत ₹2,690 है।

बटरफ्लाई

Butterfly Pressure Cooker
Top 10 Pressure Cooker-Butterfly Pressure Cooker

स्टेनलेस स्टील से बना यह कुकर इंडक्शन-फ्रेंडली बेस के साथ आता है। इसमें डबल बेस और सुरक्षा वाल्व भी हैं। यह ISI सर्टिफाइड प्रोडक्ट है जो आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। 3 लीटर की कैपेसिटी वाले इस कुकर की कीमत ₹3,809 है।

कुकएड

Cookaid Pressure Cooker
Top 10 Pressure Cooker-Cookaid Pressure Cooker

यह स्टेनलेस स्टील प्रेशर कुकर किचन रेंज में मिड-प्राइस में आता है। यह स्टेनलेस स्टील से निर्मित है, इंडक्शन-फ्रेंडली बेस और पारंपरिक लुक के साथ आता है। अगर आप रोजाना प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते हैं तो ये टिकाऊ ऑप्शन हो सकता है। 3 लीटर की कैपेसिटी वाले इस कुकर की कीमत ₹2,800 है।

ग्रीनशेफ

यह हार्ड-अनोडाइज्ड अल्यूमिनियम कुकर एक बेहद किफ़ायती विकल्प है। इसका बेस गैस स्टोव के साथ इंडक्शन-फ्रेंडली भी है। अगर आप कम कीमत में एक अच्छे प्रेशर कुकर की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। 3 लीटर की कैपेसिटी वाले इस कुकर की कीमत ₹1,099 है।

मेयर

Meyer Pressure Cooker
Meyer Pressure Cooker

यह आधुनिक डिजाइन के साथ पारम्परिक फील देने वाला कुकर है। इसकी स्टेनलेस स्टील निर्माण, इंडक्शन-फ्रेंडली बेस और क्लासिक लुक इसे बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। यह एक मजबूत मॉडल वाला कुकर है। 2 लीटर की कैपेसिटी वाले इस कुकर की कीमत ₹3,975 है।

वंडरशेफ

यह कुकर इंडक्शन-फ्रेंडली बेस और कूल-टच हैंडल के साथ आता है। यह प्रेशर कुकर प्रीमियम गुणवत्ता के साथ हार्ड-एनोडाइज्ड अल्यूमिनियम से बना है। इसका स्टाइलिश डिज़ाइन आपके किचन की खूबसूरती को बढ़ा सकता है। 3 लीटर की कैपेसिटी वाले इस कुकर की कीमत ₹3,200 है।

पिजन

Pigeon Pressure Cooker
Pigeon Pressure Cooker

इस प्रेशर कुकर का बेस इंडक्शन-फ्रेंडली और इनर-लिड सिस्टम है। यह फूड-ग्रेड रबर गैस्केट और गैस्केट-रिलीज़ सिस्टम के साथ आता है, जो इसको लॉन्ग टर्म बनाए रखता है। इसको गैस, इंडक्शन, इलेक्ट्रिक, हैलोजन और सेरामिक सभी चूल्हों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 3 लीटर वाले इस कुकर की कीमत ₹2,549 है।

हॉकिंस

यह प्रेशर कुकर हार्ड-एनोडाइज्ड अल्यूमिनियम से बना है, जिसकी बॉडी काले फिनिश में होती है। कर्व्ड डिजाइन होने के चलते इसमें खाना चलना और निकालना सुविधाजनक होता है। इसका 4.88 mm मोटा बेस जल्दी ठंडा होता जिससे यह इंडक्शन-फ्रेंडली बन जाता है। 3 लीटर की कैपेसिटी वाले इस कुकर की कीमत ₹2,325 है।

प्रेस्टीज

Prestige Pressure Cooker
Prestige Pressure Cooker

यह गैस और इंडक्शन दोनों पर काम करने वाला प्रेशर कुकर है। इसमें हार्ड‑एनोडाइज्ड एल्यूमिनियम बॉडी, 3 mm मोटी इंडक्शन बेस और गहरे अंदरूनी ढक्कन (inner lid) हैं जो खाना पकते समय छलकने से रोकते हैं। 3 लीटर की कैपेसिटी वाले इस कुकर की कीमत ₹2,300 है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...