Summary: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नए नजरिए के साथ लौट रहीं तुलसी वीरानी, नया प्रोमो रिलीज
भारतीय टीवी इतिहास के आइकॉनिक शोज़ में शामिल "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" एक बार फिर वापसी कर रहा है। इस बार भी स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के रोल में नजर आएंगी, लेकिन नए अंदाज़ और ताजगी के साथ।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Promo: टीवी इतिहास का एक ऐसा शो जिसने भारतीय घरों के दिलों में एक खास जगह बनाई, “क्योंकि सास भी कभी बहू थी”। इस शो की सबसे पहचान बनने वाला किरदार था तुलसी वीरानी, जिसे निभाया था स्मृति ईरानी ने। सालों बाद अब एक बार फिर स्मृति उसी किरदार में लौट रही हैं, लेकिन इस बार एक नए अंदाज़ के साथ। मेकर्स ने इस बार शो को लिमिटेड एपिसोड्स में पेश करने का फैसला किया है, लेकिन इसके इमोशनल कनेक्शन में कोई कमी नहीं होगी। शो का नया प्रोमो रिलीज़ किया गया है जिसमें काफी कुछ खास है। आइए जानते हैं इस बारे में।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया प्रोमो
हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में एक नई, पर जानी-पहचानी तुलसी दिखाई देती है। प्रोमो की शुरुआत होती है जब तुलसी अपना लैपटॉप बंद करती है और काम से थोड़ा समय निकालकर पुराने घर की ओर बढ़ती है। वह शांति निकेतन के गलियारों में चलती है, और स्वर्गवासी ‘बा’ को याद करती है। उसी दौरान वो एक बात कहती है जो हर रिश्ते को बयां कर देती है, “अपने वो नहीं होते जो तस्वीरों में साथ खड़े दिखते हैं, अपने वो होते हैं जो मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहते हैं।”
तुलसी वीरानी का नया रूप
तुलसी आगे बताती है कि शांति निकेतन में एक वक्त ऐसा भी था जब सब एक ही छत के नीचे रहते थे, लेकिन दिलों में दूरियां थीं। कहीं बेटे भटक रहे थे, कहीं बहुओं और बेटियों में भेदभाव होता था। लेकिन एक औरत, जो मां भी है, पत्नी भी है, और बहू भी उसका फ़र्ज़ होता है कि वो सबको जोड़कर रखे। संस्कार और प्यार मिलकर ही एक परिवार को बनाए रखते हैं।
शो के लिमिटेड एपिसोड
प्रोमो में तुलसी आगे कहती हैं कि आज के समय में ज़िंदगी बहुत तेज़ हो गई है। हर कोई भाग-दौड़ में लगा है। लेकिन ऐसे समय में संस्कारों और नैतिक मूल्यों की अहमियत और भी बढ़ जाती है। तुलसी कहती है कि भले ही जमाना बदल गया हो, सिचुएशन बदल गई हों, लेकिन जो उसूल उस वक़्त थे, वे आज भी उतने ही ज़रूरी हैं। यही सोच लेकर तुलसी दोबारा आ रही है, ताकि रिश्तों की उस डोर को फिर से मज़बूती मिल सके।
शो का पहला प्रोमो
पहले वाले प्रोमो में दिखाया गया था कि कैसे एक परिवार ‘सास भी कभी बहू थी’ के टाइटल सॉन्ग को सुनकर 25 साल पुरानी यादों में खो जाता है। सभी को यकीन नहीं हो रहा था कि स्मृति जैसी एक्ट्रेस, जो अब पॉलिटिशियन भी हैं, एक्टिंग के लिए समय निकाल पाएंगी या नहीं। इसी बीच, तुलसी का सभी का स्वागत करते हुए सीन आता है। तुलसी फैंस के सामने नजर आती हैं और उन्हें वापसी की खुशी की जानकारी देती हैं। इस पहली झलक को देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह वीडियो 25 साल बाद का है। स्मृति इन वर्षों में बिल्कुल नहीं बदली हैं, उनका अंदाज वही पुराना वाला है, जिसे उनकी ऑडियंस हमेशा से पसंद करती आई है।
