Overview:
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म “मालिक” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में राजकुमार के खतरनाक लुक और मानुषी के साथ जोड़ी ने फैंस को इंप्रेस कर लिया है।
Rajkumar Rao’s Maalik Trailer Launched: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म “मालिक” का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। जिसमें राजकुमार राव एकदम नए और खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में राजकुमार मालिक का किरदार निभा रहे हैं। जिसे देख उनके फैंस अभी से उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। और मालिक का ट्रेलर देख ये अंदाजा लगा रहे हैं। कि ये फिल्म राजकुमार की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंसेस में से एक होने वाली है। ट्रेलर में राजकुमार का स्वैग, बॉडी लैंग्वेज और दमदार डायलॉग डिलीवरी रोंगटे खड़े करने वाला है।
रोंगटे खड़े कर देने वाला है, ‘मालिक’ का ट्रेलर
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म मालिक का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। जिसकी शुरुआत राजकुमार राव के दमदार डायलॉग से हो रही है। जिसमें राजकुमार अपने पिता से कहता है,
कि “मजदूर बाप का बेटा है, किस्मत थी हमारी पर आपको मजबूत बेटे का बाप बनना पड़ेगा किस्मत है, आपकी”। ट्रेलर में राजकुमार जिस कॉन्फिडेंस से ये डायलॉग बोलते और बंदूक चलाते नजर आ रहे हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है। ट्रेलर में राजकुमार के लुक की बात करें। तो बड़ी-बड़ी दाढ़ी और मूंछों के साथ राजकुमार के इस खतरनाक अवतार ने फैंस का दिल जीत लिया है।
मानुषी छिल्लर और राजकुमार राव की जबरदस्त केमिस्ट्री
मालिक के ट्रेलर में राजकुमार राव के खतरनाक लुक के साथ-साथ उनकी और मानुषी छिल्लर की नई जोड़ी को भी खूब प्यार मिल रहा है। मानुषी छिल्लर ट्रेलर में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऐसे में फैंस राजकुमार राव और मानुषी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म में मानुषी छिल्लर के लुक की बात करें। तो मानुषी एकदम देसी अंदाज में नजर आ रही हैं, जिससे वे और भी खूबसूरत और सॉफ्ट नजर आ रही हैं।
थिएटर में 11 जुलाई को रिलीज होगी, मालिक
रोमांस, थ्रिलर,कॉमेडी और इमोशनल फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राजकुमार राव। इस बार एक्शन फिल्म ‘मालिक’ से अपने फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। मालिक, एक गैंगस्टर की कहानी है। जिसमें राजकुमार राव ने मालिक का किरदार निभाया है, जो बेहद खतरनाक और मजबूत है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर, हुमा कुरैशी और प्रोसेनजित चटर्जी मौजूद हैं। ऐसे में मालिक की रिलीज डेट की बात करें, तो
फिल्म 11 जुलाई 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली है।
