Govinda Viral Video
Govinda Viral Video

Overview: गोविंदा का फ्लाइट वीडियो वायरल

फ्लाइट में एक युवा लड़की के साथ गोविंदा का सेल्फी वीडियो वायरल हुआ। लड़की असहज दिखी, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एक्टर को बुरी तरह ट्रोल किया।

Govinda Viral Video: बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है, हालांकि  इस बार वजह कोई पारिवारिक विवाद, फिल्म या स्टाइलिश लुक नहीं है बल्कि ये मामला फ्लाइट के अंदर रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो का है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

बात शुरू होती है गोविंदा की तीखी मूंछें, डार्क सनग्लासेज और एक टक्सीडो-स्टाइल आउटफिट से, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हो गए और इस स्टाइलिश अवतार को देख लोग कहने लगे कि गोविंदा को एक बार फिल्मों में आना चाहिए। लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि क्या ये लुक किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए है? लेकिन ट्विस्ट तो तब आता है जब गोविंदा का फ्लाइट के अंदर से एक वीडियो वायरल होता है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग अभिनेता को बुरा-भला कहने लगे।

इस क्लिप में 61 साल के गोविंदा एक युवा लड़की के साथ फ्लाइट में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वे उस यंग गर्ल के कंधे पर स्माइल के साथ झुकते हुए नजर आ रहे हैं। लड़की के कंधे पर जब वो झुकते हैं तो वो कहीं और देख रही होती है और उनके इस हरकत के बाद लड़की चौंक जाती है। लेकिन उस दौरान लड़की साफ तौर पर अनकंफर्टेबल दिख रही है।  

गोविंदा के इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोगों ने गोविंदा के इस अजीब व्यवहार को “अजीब”, “अनकंफर्टेबल” और “क्रिपी नंबर-1” कहा। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में  तीखा वार करते हुए  लिखा, “Creep No.1,” वहीं एक यूजर ने पूछा कि  “क्या कर रहे हैं ये? ये लड़की कौन है?” इसके अलावा एक यूजर ने लिखा “हद कर दी आपने…इतना अजीब कौन करता है!”

देखते ही देखते कुछ ही देर में कमेंट्स की भरमार लग गई। कुछ लोगों ने कमेंट में कहा कि लगता है कि वीडियो में दिख रही ये यंग लड़की रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी है। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो में नजर आ रही लड़की वाकई राशा थडानी हैं या नहीं। अभिनेता की ओर से भी अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जब तब उनका या उनके किसी फैमिली मेंबर का इस मामले पर कोई बयान नहीं आता तब तक कुछ साफ नहीं कहा जा सकता कि आखिर माजरा क्या है।

कुछ फैंस का मानना है कि वीडियो में दिखने वाला ये शख्स गोविंदा नहीं बल्कि उनके जैसा दिखने वाला कोई और है।  यूजर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह गोविंदा हीरो है। डुप्लीकेट आदमी। एक तरफ जहां कुछ लोग गोविंदा की इस हरकत को गलत बता रहे हैं, तो वहीं उनके कुछ फैंस उनका बचाव करते भी दिखाई दिए। जबकि ज्यादातर नेटिज़न्स का मानना है कि पब्लिक फिगर होने के नाते, गोविंदा को अधिक जिम्मेदाराना व्यवहार करना चाहिए, खासकर जब सामने बैठी लड़की खुद को अनकंफर्टेबल फील कर रही हो।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...