Summary: घुटनों की काली त्वचा के लिए असरदार घरेलू लेप: पाएं साफ और चमकदार स्किन बिना खर्चे
उड़द दाल, टमाटर, घी और चंदन से बना यह होममेड लेप घुटनों की डेड स्किन हटाकर त्वचा को साफ और निखारता है। हफ्ते में दो बार इस्तेमाल से ब्लैक नील्स दिखें दमकते और मुलायम।
Homemade Pack For Black knees: हम अक्सर अपने चेहरे और हाथों की सुंदरता पर तो खूब ध्यान देते हैं, लेकिन शरीर के कुछ हिस्सों जैसे घुटनों, गर्दन और को हनियों की केयर करना भूल जाते हैं। यही लापरवाही धीरे-धीरे इन अंगों की त्वचा को रूखा और डार्क बना देती है। खासकर घुटनों की त्वचा अगर समय रहते साफ न की जाए, तो वो काली और रूखी दिखाई देने लगती है, जिससे आपकी पूरी पर्सनालिटी पर असर पड़ सकता है।
खासतौर पर जब हम शॉर्ट ड्रेस या स्कर्ट पहनते हैं, तब यह डार्क स्किन हमारे लुक को पूरी तरह इफेक्ट करती है। घुटनों की ब्लैक स्किन न सिर्फ देखने में खराब लगती है, बल्कि यह कॉन्फिडेंस में भी कम करती है। इसलिए जितनी केयर हम अपने चेहरे की करते हैं, उतनी ही घुटनों की भी करनी चाहिए। घुटनों की त्वचा अक्सर मोटी और डेड स्किन से भर जाती है, जिसे यदि समय पर हटाया न जाए, तो ये परमानेंट डार्क दिखने लगती है।
घर पर बनाएं असरदार लेप का करें उपयोग
हालांकि मार्केट में डार्क स्किन को लाइट करने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन ये न सिर्फ महंगे होते हैं बल्कि हर किसी के स्किन टाइप के लिए उपयुक्त भी नहीं होते। ऐसे में अगर आप कुछ सस्ता, असरदार और नेचुरल तरीका अपनाना चाहती हैं, तो ब्यूटी एक्सपर्ट्स द्वारा बताए गए इस घरेलू नुस्खे को जरूर आजमाएं। ये नुस्खा खासतौर पर घुटनों की ब्लैक स्किन को नेचुरल रूप से साफ और चमकदार बनाने में मदद करता है।
होममेड लेप से पाएं साफ और दमकते घुटने

यह लेप पूरी तरह घरेलू सामग्री से तैयार होता है और इसे हफ्ते में केवल दो बार लगाने से ही असर दिखने लगता है। आइए जानें इसे बनाने और लगाने की पूरी विधि।
लेप में उपयोग होने वाली सामग्री
उड़द दाल : स्किन को मुलायम और साफ बनाने के लिए
टमाटर का रस : नैचुरल ब्लीच के रूप में काम करता है
देसी घी : त्वचा को पोषण देने के लिए
चंदन पाउडर : स्किन को ठंडक और निखार देने के लिए
लेप बनाने की विधि
सबसे पहले उड़द दाल को 2–3 घंटे तक पानी में भिगो दें।
फिर इसका पानी निकालकर दाल को मिक्सर में डालकर बारीक पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को किसी बाउल में निकालें।
अब मिक्सर जार में दो टमाटर डालें और उन्हें भी पीसकर रस तैयार कर लें।
टमाटर का पेस्ट उड़द दाल के पेस्ट में अच्छी तरह मिक्स करें।
अब इसमें 1–2 चम्मच देसी घी और आधा चम्मच चंदन पाउडर डालें।
सारी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं, आपका लेप तैयार है।
ऐसे करें इस लेप का इस्तेमाल
इस होममेड लेप को नहाने से पहले अपने घुटनों पर अच्छी तरह लगाएं। इसे पूरी तरह सूखने दें। जब लेप सूख जाए, तो हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे पानी से धो लें। यह प्रोसेस त्वचा की डेड स्किन हटाने में मदद करेगी और स्किन को नरम बनाएगी।
सप्ताह में दो बार लगाएं
इस लेप का इस्तेमाल आप हफ्ते में केवल दो बार करें। कुछ ही दिनों में आपको अपने घुटनों की रंगत में बदलाव महसूस होने लगेगा। त्वचा न सिर्फ साफ नजर आएगी, बल्कि पहले से ज्यादा सॉफ्ट और अट्रैक्टिव दिखेगी।
