elbow
elbow

Overview:

सो​चिए डिजाइनर ब्लाउज में से दिखती काली कोहनियां कैसे आपकी खूबसूरती पर दाग जैसी नजर आएंगी। अगर आप अपने लुक में ऐसी कोई गलती नहीं चाहती हैं तो चेहरे के साथ-साथ कोहनियों पर भी पूरा ध्यान दें।

How to Get Rid of Dark Elbows Overnight: शादियों का सीजन नजदीक है। महिलाओं के लिए यह समय बेहद खास होता है, क्योंकि इस दौरान वह अपने फैशन सेंस से सभी को इंप्रेस करती हैं। लेकिन कई बार कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपके पूरे लुक को खराब कर सकती हैं। ऐसी ही एक बड़ी गलती है काली कोहनियां। जी हां, सो​चिए डिजाइनर ब्लाउज में से दिखती काली कोहनियां कैसे आपकी खूबसूरती पर दाग जैसी नजर आएंगी। अगर आप अपने लुक में ऐसी कोई गलती नहीं चाहती हैं तो चेहरे के साथ-साथ कोहनियों पर भी पूरा ध्यान दें। कुछ घरेलू उपाय इसमें आपके काम आ सकते हैं।  

Lemon and Fennel Seeds
Lemon and Fennel Seeds

सामग्री:

नींबू का रस : 1 टीस्पून

शहद : 1 टीस्पून

विधि: नींबू के रस और शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे कोहनी पर अच्छे से लगाएं। करीब 20 मिनट के बाद गीले कपड़े से हलके हाथों से रगड़ते हुए धो लें। नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को गोरा करते हैं। वहीं शहद त्वचा को नमी देता है। इससे कोहनी की काली रूखी स्किन ठीक होगी।  

सामग्री:

बेसन : 2 टीस्पून

हल्दी : 1 चुटकी

दूध: जरूरत के अनुसार

एलोवेरा जेल : 1 टीस्पून

विधि: बेसन और हल्दी को मिलाएं। इसमें दूध और एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को कोहनी पर अच्छे से लगाएं। करीब 15 मिनट तक इसे सुखाएं। फिर रगड़ते हुए हटाएं और वॉश कर लें। हल्दी में एंटीसेप्टिक और ब्लीचिंग के गुण होते हैं, जो त्वचा के कालापन को कम करने में मदद करते हैं। वहीं दूध और एलोवेरा जेल स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं। वीक में दो से तीन बार इसे जरूर अप्लाई करें।

सामग्री:

ओट्स : 2 टीस्पून

दही : 2 टीस्पून  

गुलाब जल: 2 टीस्पून

विधि:ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें और दही व गुलाब जल में मिला लें। इस मिश्रण को घुटनों और कोहनी पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं। करीब 15 मिनट के बाद इसे धो लें। ओट्स त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं। वहीं दही त्वचा को नमी प्रदान करता है। गुलाब जल स्किन को नरम बनाता है। आप सप्ताह में कम से कम दो बार इसका उपयोग जरूर करें।

सामग्री:

नारियल का तेल :  2 टीस्पून

अखरोट के छिलकों का पाउडर :  1 टीस्पून

विधि : नारियल के तेल में आप अखरोट के छिलकों का बारीक पाउडर मिलाएं। तैयार है आपका नेचुरल स्क्रब। इसे हल्के हाथों से कोहनी पर लगाएं। और 10 मिनट बाद वॉश कर लें। सप्ताह में दो से तीन बार आप इसे अप्लाई करें। आपको अंतर साफ नजर आएगा। अक्सर कोहनी की स्किन काफी ड्राई होती है, जिससे यह और काली भी नजर आती है। इसमें नमी लौटाने के लिए नारियल के तेल काफी कारगर है। इस गुणकारी तेल में विटामिन ई होता है, जो त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही उसकी रंगत लौटाता है। वहीं अखरोट के स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे स्किन एक्सफोलिएट होगी। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...