Will Kriti Sanon replace Kiara Advani in Don 3 actress reacted like this
Will Kriti Sanon replace Kiara Advani in Don 3 actress reacted like this

Overview: क्या डॉन 3 में कियारा आडवाणी को रिप्लेस करेंगी कृति सेनन?

Will Kriti Sanon Replace Kiara Advani in Don 3: डॉन 3 फिल्म लंबे समय से चर्चा में है। जब से रणवीर सिंह को इसमें मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है, तब से फिल्म को लेकर और भी ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। पहले इस फिल्म में कियारा आडवाणी को लेने की बात चल रही थी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के चलते यह प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा।

Don 3 Female Cast: डॉन 3 फिल्म लंबे समय से चर्चा में है। जब से रणवीर सिंह को इसमें मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है, तब से फिल्म को लेकर और भी ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। पहले इस फिल्म में कियारा आडवाणी को लेने की बात चल रही थी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के चलते यह प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा। अब खबर है कि कियारा की जगह कृति सेनन ने ले ली है। पिछले कुछ महीनों में कृति का एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस आना-जाना काफी बढ़ गया था, जिससे इन अटकलों को और बल मिला। 

क्या कृति ने दिया डॉन 3 का हिंट

हाल ही में कृति सेनन अपनी बहन और दोस्तों के साथ मुंबई में डिनर के लिए निकली थीं। जब पैपराजी ने उन्हें देखा, तो उन्हें ‘लेडी डॉन’ कहकर पुकारा। यह सुनते ही कृति शर्मा गईं और अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ती हुई मुस्कुराने लगीं। कई लोगों ने इसे इस बात का हल्का-सा इशारा माना कि ‘डॉन 3’ में उनके काम करने की बात पक्की हो चुकी है। 

सूत्रों से मिली खबर

पिंकविला की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, कृति सेनन को जल्द ही ‘डॉन 3’ के लिए आधिकारिक तौर पर साइन कर लिया जाएगा। एक सूत्र ने पिंकविला को बताया था कि फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट की क्रिएटिव टीम फिल्म में एक ऐसी अनुभवी अभिनेत्री को कास्ट करना चाहती थी, जिसकी स्क्रीन पर दमदार मौजूदगी हो और कृति सेनन इसके लिए बिल्कुल फिट बैठती हैं। 

फैंस की बढ़ी बेताबी

‘डॉन 3’ एक बड़ी फ्रेंचाइजी है और इसमें रणवीर सिंह के साथ एक मजबूत अभिनेत्री की जरूरत होगी। कृति सेनन, अपनी पिछली फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के साथ, इस भूमिका के लिए एक अच्छी पसंद हो सकती हैं। उनकी शर्मीली मुस्कान और ‘लेडी डॉन’ का टैग मिलने पर उनका रिएक्शन निश्चित रूप से इस खबर को और भी दिलचस्प बना देता है। फैंस अब आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि यह साफ हो सके कि क्या सच में कृति सेनन ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। 

कमेंट की आई बाढ़

जैसे ही पैप्स ने कृति को वीडियो में लेडी डॉन कहा, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस इस खबर से काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा,”ये तो परम सुंदरी डॉन है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये तो हॉट डॉन है।”

क्या कियारा आडवाणी को किया जाएगा रिप्लेस?

‘डॉन 3’ को लेकर चर्चा तब से तेज हो गई है जब से ऐसी खबरें सामने आई हैं कि कियारा आडवाणी ने कथित तौर पर अपनी प्रेग्नेंसी के कारण फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है। पिंकविला की पिछली रिपोर्ट के अनुसार, एक्सेल एंटरटेनमेंट ने कृति से पहले ही संपर्क कर लिया था और वह डील पक्की करने के करीब थीं। डॉन की तीसरे पार्ट में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे, जबकि विक्रांत मैसी कथित तौर पर खलनायक की भूमिका में होंगे।  

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...