sonam raghuwanshi raja raghuvanshi
sonam raghuwanshi raja raghuvanshi

Overview:

क्राइम ब्रांच ने राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में राजा की हत्या करने और शव को खाई में फेंकने की बात कबूल कर ली है।

Sonam Raghuwanshi News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को ​झकझोर दिया है। आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी पुलिस गिरफ्त में है। इस मामले में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। वहीं आंकड़े बताते है कि पिछले कुछ सालों में प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी द्वारा पति की हत्या के कई सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। हर बार ऐसे मामले सुर्खियां बटोरते हैं और कुछ दिनों में ही लोग इन्हें भूल जाते हैं। हालांकि ऐसे केसेज के आंकड़े जानकर आप डर जाएंगे।

राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा

क्राइम ब्रांच ने राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में राजा की हत्या करने और शव को खाई में फेंकने की बात कबूल कर ली है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस कबूलनामे की पुष्टि की है। इस जघन्य अपराध की मुख्य साजिशकर्ता राजा की नवविवाहित पत्नी सोनम रघुवंशी बताई जा रही है।

आरोपियों का कबूलनामा

क्राइम ब्रांच के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की और उसके बाद उनके शव को एक गहरी खाई में फेंक दिया। आरोपियों में विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, आकाश, आनंद और राज कुशवाहा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि विशाल ने ही राजा पर पहला वार किया था। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्याकांड के समय राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी भी वहीं मौजूद थी और उसने अपने पति को मरते हुए देखा।

आरोपी राज इंदौर से करता रहा गाइड

आरोपियों ने बताया कि वे इंदौर से ट्रेन के जरिए पहले गुवाहाटी गए और वहां से शिलॉन्ग पहुंचे। इंदौर से सीधे ट्रेन न होने के कारण उन्हें मेघालय पहुंचने के लिए कई ट्रेनें बदलनी पड़ीं। पूरे समय राज कुशवाहा इंदौर में ही रहकर बाकी आरोपियों को गाइड कर रहा था। उसने विशाल, आकाश और आनंद को मेघालय में खर्च के लिए लगभग 40-50 हजार रुपये भी दिए थे।

फॉरेंसिक जांच और बरामद सबूत

क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी विशाल ने हत्याकांड को अंजाम देते समय जो कपड़े पहने थे, उन्हें उसके घर से बरामद कर लिया गया है। इन कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि यह पुष्टि हो सके कि उन पर लगे खून के धब्बे राजा के हैं या नहीं। यह सबूत मामले की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

दिल दहला देंगे ये मामले

राजा रघुवंशी हत्याकांड ने देशभर के लोगों को हैरान कर दिया है। लेकिन यह कड़वी सच्चाई है कि पिछले पांच सालों में प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या करने के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं। सरकार के क्राइम डाटा व अन्य रिपोर्ट के अनुसार पांच साल में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 785 ऐसे मामले सामने आए हैं। सभी मामलों में पत्नियों ने प्रेमी के लिए अपने पति की हत्या करवाई। एनसीआरबी, राज्य क्राइम डाटा व रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में साल 2020 से 2024 के बीच ऐसे 274 मामले सामने आए हैं। वहीं बिहार में यह आंकड़ा 186, राजस्थान में 138, महाराष्ट्र में 100 और मध्य प्रदेश में 87 है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...