Kangana on Raghuvanshi Case: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हुई निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि हत्या की साजिश में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा मुख्य आरोपी हैं। जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनेता कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और इस अपराध को “बेतुका और मूर्खता भरा” बताया।
क्या है राजा रघुवंशी मर्डर केस का पूरा मामला?
29 वर्षीय राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में हनीमून मनाने गए थे। कुछ दिनों बाद राजा की लाश वेसॉडॉन्ग झरने के पास एक गहरे गड्ढे में पाई गई। जांच में यह खुलासा हुआ कि यह एक सुनियोजित हत्या थी, जिसकी साजिश खुद उसकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी।
सोनम 17 दिन तक फरार रहने के बाद उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में एक ढाबे से पकड़ी गई। प्रारंभ में उसने हत्या की बात स्वीकार की, फिर कहा कि उसे अगवा किया गया था। लेकिन जब उसे वीडियो कॉल पर उसका प्रेमी दिखाया गया, तो वह टूट गई और दोबारा हत्या की बात कबूल ली।
कंगना रनौत की तीखी प्रतिक्रिया

इस सनसनीखेज मामले पर कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में लिखा:
ये कितना बेतुका है। औरत शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि उसे अपने ही माता-पिता से डर लगता है लेकिन वो सुपारी किलर के साथ एक निर्मम हत्या की योजना बना सकती है। यह सुबह से मेरे दिमाग में है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं। उफ्फ, अब तो सिरदर्द हो रहा है, वह तलाक भी नहीं दे सकती थी या अपने प्रेमी के साथ भाग नहीं सकती थी।
कितना क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुका और मूर्ख। मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वे किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वे हानिरहित हैं लेकिन यह सच नहीं है। बुद्धिमान लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन याद रखें कि एक मूर्ख व्यक्ति को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है। अपने आस-पास के मूर्खों के प्रति बहुत सचेत रहें।
कंगना रनौत की प्रतिक्रिया भले तीखी हो, लेकिन यह इस बात का प्रतीक है कि यह मामला आम जनता ही नहीं सेलेब्स की चेतना को झकझोर चुका है।
