Airplane Manners
Airplane Manners

Airplane Manners: हवाई यात्रा करना एक मजेदार अनुभव होता है, लेकिन जब एक छोटी सी जगह में बहुत सारे लोग एक साथ सफर कर रहे होते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। एयरप्लेन में हर यात्री की सुविधा का ख्याल रखना और सही मैनर्स फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। कई बार लोग जानबूझकर या अनजाने में दूसरों को परेशान कर देते हैं, जिससे माहौल खराब हो जाता है।

एयरप्लेन में हर व्यक्ति को अपना स्पेस चाहिए होता है। अगर हम दूसरों की जगह में हाथ-पैर फैलाएंगे, तेज आवाज में बातें करेंगे, या खाने-पीने में लापरवाही करेंगे, तो सफर का मजा खराब हो सकता है। इसलिए हमें कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे सीट का सही इस्तेमाल करना, सफाई का ध्यान रखना और जरूरत पड़ने पर शांत रहना।

अगर हम ये छोटी छोटी बातों का ध्यान रखेंगे , तो सफर आरामदायक और मजेदार हो जाएगा। इससे न केवल हमारी यात्रा अच्छी होगी, बल्कि बाकी यात्रियों को भी परेशानी नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं एयरप्लेन मैनर्स के जरूरी टिप्स, जिन्हें हर यात्री को समझना चाहिए।

दूसरों की स्पेस का ध्यान रखें

एयरप्लेन में बहुत कम जगह होती है, इसलिए हर किसी को अपनी-अपनी सीट तक ही सीमित रहना चाहिए। अगर हम दूसरों की जगह में बार-बार हाथ-पैर फैलाते हैं, तो उन्हें परेशानी हो सकती है। सीट के आर्मरेस्ट को शेयर करना सीखें, जब जरूरत हो तभी सीट को पीछे झुकाएं और वो भी धीरे से। अगर आपकी कोई जरूरत हो, तो अपने पास वाले से विनम्रता से बात करें, लेकिन उनकी जगह में दखल न दें। अपने बैग या सामान को अपनी सीट के नीचे रखें, ताकि किसी को तकलीफ न हो। अगर हम दूसरों की जगह काध्यान करेंगे, तो सफर में किसी को परेशानी नहीं होगी और माहौल खुशनुमा बना रहेगा।

शांति बनाए रखें

हवाई जहाज में तेज आवाज करना, ऊंची आवाज में बातें करना, या बिना हेडफोन के म्यूजिक सुनना दूसरों को परेशान कर सकता है। कई लोग सफर में सोना या आराम करना पसंद करते हैं, तो हमें उनकी शांति का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको म्यूजिक सुनना है या वीडियो देखना है, तो हेडफोन का इस्तेमाल करें और आवाज इतनी धीमी रखें कि दूसरों को सुनाई न दे। बात करते वक्त भी धीरे और शांत आवाज में बात करें। अगर हम दूसरों की नींद और आराम का ध्यान रखेंगे, तो सफर सभी के लिए अच्छा हो जाएगा।

खाने-पीने में समझदारी दिखाएं

हवाई जहाज में खाना खाते समय यह सोचकर खाना चाहिए कि हमारी पसंद दूसरों को परेशान न करे। बहुत तेज महक वाले या ऑयली खाने से बचना चाहिए, क्योंकि तंग जगह में ये महक दूसरों को परेशान कर सकती है। अगर कोई चीज गिर जाए, तो तुरंत साफ करें और कूड़ा-करकट सीट पर न फैलाएं। अपने खाने का कचरा सीट पॉकेट में न डालें, बल्कि डस्टबिन में ही डालें या क्रू के पास दे दें। सफर में सफाई का ध्यान रखना सभी के लिए अच्छा होता है।

हाइजीन का रखें पूरा ध्यान

हवाई जहाज में सफर के दौरान सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। अपने हाथ साफ रखें, समय-समय पर सैनिटाइजर लगाएं और जरूरत से ज्यादा परफ्यूम या डियोड्रेंट न लगाएं, क्योंकि कई लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है। अगर आप खांसते या छींकते हैं, तो मुंह पर हाथ या रुमाल रखें, ताकि दूसरे लोग बीमार न हों। अपने आस-पास की जगह को साफ रखें और अगर कोई चीज गिर जाए, तो क्रू से मदद लेकर उसे साफ कराएं।

सोते हुए यात्री को डिस्टर्ब न करें

अगर आपके बगल में बैठा यात्री सो रहा है, तो उसे जगाने से पहले सोचें कि क्या वाकई जरूरत है? अगर बहुत जरूरी है, तो धीरे से बोलकर या क्रू की मदद से बात करें। उसकी सीट पर बार-बार हाथ न लगाएं और खुद भी शांति बनाए रखें, ताकि उसकी नींद खराब न हो। अपने पैर और सामान को उसकी जगह में फैलाने से बचें, ताकि उसे तकलीफ न हो। अगर सब लोग एक-दूसरे की नींद और आराम का ध्यान रखेंगे, तो सफर बहुत अच्छा और आरामदायक रहेगा।

मेरा नाम वामिका है, और मैं पिछले पाँच वर्षों से हिंदी डिजिटल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, रिश्तों की जटिलताएं, बच्चों की परवरिश, और सामाजिक बदलाव जैसे विषयों पर लेखन का अनुभव है। मेरी लेखनी...