AC Train Viral Video
AC Train Viral Video

AC Train Viral Video: अगर आप रेलवे के 1 एसी, 2 एसी और 3 एसी कोच में यात्रा करते हैं, तो आपको पता होगा कि वहां आपको चादर, तकिया, तकिया का कवर और कंबल लिया जाता है। कुछ ट्रेन में तो छोटा तौलिया भी दिया जाता है। इन सुविधाओं की वजह से यात्रा करने वालों को आसानी रहती है लेकिन जब यही चीजें गंदी हों तो इसे क्या कहा जाएगा। इसी से संबंधित एक वीडियो हाल में वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चादर को दिखाते हुए कह रही है कि यह इतना गंदा है मानो इस पर उलटी की गई हो। 

भारतीय रेलवे के 1 एसी, 2 एसी और 3 एसी कोच में टिकट बुक करने पर बेडशीट, तकिया, तकिया का कवर और कंबल दिया जाता है। कुछ ट्रेन में इन चीजों के अलावा छोटा तौलिया भी दिया जाता है। वैसे तो ये सुविधाएं लोगों के सफर को आरामदायक बनाती हैं लेकिन अगर ट्रेन के इन प्रीमियम कोच में दी जाने वाली बेडशीट गंदी हो तो एक यात्री के तौर पर किसी को भी बुरा लग सकता है। इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मगध एक्सप्रेस का है, जिसमें बैठे हुए महिला वीडियो बनाते हुए कहती है कि इस मगध एक्सप्रेस और चादर की हालत तो देखो। इस वीडियो में महिला 1-2 चादर की पैकिंग खोलकर दिखाती है और फिर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कहता है कि इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे इस पर उल्टी की गई है। क्लिप के आखिर में महिला कहती है कि इस तरह की और भी चादरें हैं और सब इतने ही गंदे हैं। 31 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। 

AC Train Viral Video-User's Comment
User’s Comment

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग रेलवे की सफाई पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रेलवे सेवा ने अपने एक्स हैंडल के जरिए इस पर कमेन्ट किया है। लेकिन असली बवाल कमेंट सेक्शन में शुरू होता है, जब महिला उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहती है कि “मुझे बार बार फोन करके शिकायत वापस लेने के लिए कहा जा रहा है लेकिन मैं अपनी शिकायत वापस नहीं लूंगी। पहले चोरी और ऊपर से दबंगई!” उनके इस रिप्लाई को पढ़ने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। साथ ही इस मामले में रेलवे का भी जवाब आया है। 

यूजर ने रेल मंत्री, भारतीय रेलवे और IRCTC को टैग करते हुए बताया कि अटेंडेंट से बात करने पर जवाब आया कि ऊपर से ये मिल रहा है तो ऐसी बेडशीट पर ही सोना पड़ेगा। बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में लोगों का इसी तरह अपमान हो रहा है। इस मामले पर जवाब देते हुए सबसे पहले रेलवेसेवा ने लिखा कि इस बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है। फिर रेलवे ने लिखा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर वैकल्पिक रूप से डीएम के जरिए हमारे साथ शेयर करें। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने कहा कि रेलवे को अपनी सेवाओं में सुधार करने की जरूरत है, वहीं कई लोग चादर को साफ रखने की हिदायत भी देते नजर आ रहे हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...