ट्रेन नहीं ये है चलता-फिरता 5 स्टार होटल, वीडियो देख लोग हुए हैरान!
ट्रेन का सफर करना आमतौर पर सभी पसंद होता है, क्योंकि यह कम पैसों में लोगों को डेस्टिनेशन तक पहुंच देती हैं। मगर क्या आप पांच लग्जरी ट्रेनों के बारे में जानते हैं। ट्रेनें तो आपने कई सारी देखी होंगी। इसमें आपको हर तरह की सुविधाएं मिलती हैं।
Luxurious Train Video: ट्रेन का सफर करना आमतौर पर सभी पसंद होता है, क्योंकि यह कम पैसों में लोगों को डेस्टिनेशन तक पहुंच देती हैं। मगर क्या आप पांच लग्जरी ट्रेनों के बारे में जानते हैं। ट्रेनें तो आपने कई सारी देखी होंगी। इसमें आपको हर तरह की सुविधाएं मिलती हैं। वहीं, अगर एसी बोगी में टिकट बुक कराते हैं तो ये आपको थोड़ा महंगा पड़ता है। लेकिन कैसा हो कि आप एक ऐसी ट्रेन में सफर करें जो एक दम महल की तरह हो और इसमें आपका राजा महाराजाओं की तरह स्वागत किया जाए। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंडियन रेलवे की ‘गोल्डन चैरियट’ ट्रेन से जुड़ा हुआ है। यह कोई आम पैसेंजर ट्रेन नहीं, बल्कि इसे आप चलता-फिरता लग्जरियस होटल कह सकते हैं।
लग्जरी ट्रेन ने उड़ाए लोगों के होश
हाल ही में एक व्लॉगर ने बेंगलुरु के यशवंत नगर से इस लग्जरी ट्रेन में सफर करते हुए व्लॉग बनाया। जिसमें ट्रेन के भीतर का नजारा देखकर पब्लिक दंग रह गई है। यूट्यूब चैनल पर पूरा वीडियो शेयर कर व्लॉगर अक्षय ने दिखाया कि ट्रेन कितनी आलीशान है। इसमें वह ट्रेन के अंदर रेस्टोरेंट से लेकर शाही कमरे तक दिखाते हैं। बाद में व्लॉगर ट्रेन में मिलने वाले खाने का भी रिव्यू करता है। जिस पर वाइफ खाने की खूब तारीफ करती है।
वीडियो में आगे व्लॉगर एक स्टेशन पर उतरकर अपने टूर पैकेज की जानकारी देते हुए बताता है कि उसने खुद का और अपनी वाइफ का टोटल किराया साढ़े 8 लाख रुपये दिया। इसके अलावा वह विदेशी टूरिस्ट्स के पैकेज की भी जानकारी देता है। यूट्यूबर पर शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 57 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि दो लाख से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है। यूजर्स वीडियो को लेकर हैरान हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुझ जैसे लोग तो केवल इसे सपने में ही देख सकते हैं। एक और यूजर ने लिखा…इस तरह की ट्रेन हमें कब नसीब होगी।
ट्रेन नहीं चलता-फिरता 5 स्टार होटल
वीडियो में ट्रेन के इंटीरियर को दिखाया गया है। जो किसी महल जैसा मालूम हो रहा है। आप इसे पैलेस ऑन व्हील ट्रेन से भी जोड़ सकते हैं। इस ट्रेन में किसी पांच सितारा होटल जैसे कमरे बने हुए हैं। जिनमें लग्जरी विंडो साइड डबल बेड लगे हुए हैं। ट्रेन के कंपार्टमेंट को देखकर आपको किसी महल की याद आ जाएगी। जो इंडियन रेलवे की ‘गोल्डन चैरियट’ ट्रेन से जुड़ा हुआ है। यह कोई आम पैसेंजर ट्रेन नहीं, बल्कि इसे आप चलता-फिरता लग्जरियस होटल कह सकते हैं। क्योंकि, इस ट्रेन में 40 शानदार केबिन, स्पा, जिम, रेस्टोरेंट सहित 5 स्टार जैसी सुविधाएं हैं।
ट्रेन में मिलते हैं तीन तरह के पैकेज
पहला प्राइड ऑफ कर्नाटक है। इस पैकेज के तहत आपको 5 रात/6 दिन में बेंगलुरु, बांदीपुर, मैसूर, हलेबिदु, चिकमगलूर, हम्पी और गोवा की यात्रा कराई जाएगी। दूसरा ज्वेल्स ऑफ साउथ टूर कार्यक्रम है। इस सफर में पैसेंजर में बेंगलुरु, मैसूर, हम्पी, महाबलीपुरम, तंजावुर, चेट्टीनाड और कोचिन का भ्रमण करते हैं। तीसरे पैकेज में पैसेंजर को कर्नाटक दौरे की एक छोटी झलक देखने को मिलती है। जिसमें तीन रातों और चार दिनों में बेंगलुरु, बांदीपुर, मैसूर और हम्पी को यह ट्रेन कवर करती है।
