Parul Gulati Looks: पारुल गुलाटी सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक बिजनेस वुमन भी हैं और यह बात सबको नहीं पता है। लेकिन पारुल ने कांस में अपने दो लुक्स से सबको यह साबित कर दिया कि वह किसी भी मामले में रियल “मालकिन” से कम नहीं हैं। आइए नजर डालते हैं पारुल गुलाटी के कांस लुक्स पर।
पारुल की रेसिन साड़ी
पारुल गुलाटी स्टाइल की मिसाल हैं और यह हम नहीं बल्कि उनका कांस क्लोजिंग लुक कह रहा है। पारुल ने इसके लिए मोहित राय और ऋद्धि बंसल की गोल्डन साड़ी चुनी, जिसे फ्यूचरिस्टिक साड़ी कहा जा रहा है। इस साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर भी लगे हैं। इस लुक को मोहित राय ने स्टाइल किया है। एक बनारसी साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट देकर पारुल ने पहना और वह हर तरफ छा गई। यह एक बनारसी गोल्डन साड़ी है, जिसे हटके लुक देने के लिए रेसिन में डुबोकर तैयार किया गया है। इसे सेकेंड स्किन की तरह पारुल की बॉडी पर चिपकाया गया है।
पारुल का शानदार ग्लैमर
इस साड़ी के लुक को और शानदार बनाने के लिए पारुल ने इसके साथ एक दुपट्टा कैरी किया, जो मिरर से बना है। इस दुपट्टा का जाल डिजाइन बहुत ही खूबसूरत शानदार है, जो पारुल की खूबसूरती में ग्लैमर जोड़ रहा है। अपने लुक को और कमाल का बनाने के लिए पारुल ने इसके साथ एक नथ और हाथ में बाजूबंद पहना है, जो tribebyamrapali लेबल से है। मेकअप के लिए वह डार्क ब्लैक कलर की आईब्रो पेंसिल, काजल और आईलाइनर लगाए हुए नजर आईं। उन्होंने हाई लाइटर, ब्लश और लीघगत रेड कलर की लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को पूरा किया।
पारुल की बालों से बनी ड्रेस
कांस में पारुल के पहले लुक की भी काफी तारीफ हुई। बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि पारुल गुलाटी निश हेयर की फाउंडर भी हैं। उन्होंने अपनी कंपनी के मूल को ध्यान में रखते हुए अपने ब्रांड निश हेयर के हेयर एक्सटेंशन से बनी ड्रेस में रेड कार्पेट पर चलीं। बालों से बनी इस ड्रेस को भी ऋद्धि बंसल ने डिजाइन किया था। यह एक ऑफ शोल्डर पैटर्न की ड्रेस थी। यह एक आकर्षक स्वीटहार्ट नेकलाइन और एक एसिमेट्रिकल हेम वाली थी। चोटियों को खूबसूरती से एक बॉडीकॉन सिलूएट में डिजाइन गया था। चोटियां हेम की ओर फ्रिंज की तरह नीचे की ओर झुकी हुई थीं।
पारुल का हटके लुक
पारुल गुलाटी के इस लुक को भी मोहित राय द्वारा ने डिजाइन किया था। उनकी ड्रेस में प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन और ब्रेडेड फ्रिंज थे। उन्होंने स्टडेड लीफ मोटिफ इयररिंग्स और ब्रांड JOOLRY की स्टेटमेंट रिंग पहना था। पारुल ने अपने इस लुक को ब्लैक एंकल स्ट्रैप्ड हील्स के साथ पूरा किया। रितिका अत्तर ने गुलाटी के बालों को साइड फ्रेंच ट्विस्ट बन में स्टाइल किया और आगे की तरफ ढीले स्ट्रैंड्स बनाए थे।
