Rukhsar Rehman Journey: बॉलीवुड चमक-दमक के पीछे न जाने कितनी संघर्ष की कहानियां छिप जाती हैं। ऐसी ही एक कहानी एक्ट्रेस रुखसार रहमान की है, जो साहस और त्याग पर आधारित है। एक्ट्रेस रुखसार रहमान ने अपने करियर की शुरुआत में ऋषि कपूर के साथ एक्टिंग की थी लेकिन उन्हें पारिवारिक दबाव के कारण एक्टिंग करियर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। सिर्फ यही नहीं, एक टूटी हुई शादी को सहना पड़ा और फिर अपने जीवन को दोबारा सफल बनाना पड़ा।
कौन हैं एक्ट्रेस रुखसार रहमान?
ह्यूमन्स ऑफ़ बॉम्बे इंस्टाग्राम पेज पर एक्ट्रेस रुखसार रहमान के जीवन की हकीकत को शेयर किया गया है। उन्होंने अपनी जिंदगी के उन उतार-चढ़ावों के बारे में बताया, जिसने उनके जीवन को आकार दिया। रुखसार को हम डी, सरकार, पीके, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, उरी और 83 जैसी फिल्मों में देख चुके हैं। वह कुछ तो लोग कहेंगे, तुम्हारी पाखी, अदालत, हक से और कई अन्य टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं।
17 साल की उम्र में शुरुआती स्टारडम
रुखसार रहमान ने 17 साल की उम्र में ऋषि कपूर के साथ “याद रखेगी दुनिया” और “इंतेहा प्यार की जैसी” फिल्मों में काम किया है। इंडस्ट्री उन्हें एक उभरता हुआ सितारा मानती थी, लेकिन रुखसार के माता-पिता एक्टिंग को सम्मानजनक करियर के रूप में नहीं देखते थे। दो हिट फिल्मों में एक्टिंग करने के बावजूद, उनके माता-पिता ने उनकी शादी कर दी।
शादी के बाद की जिंदगी
रुखसार ने एक पत्नी और बाद में अपनी बेटी आयशा अहमद की मां के रूप में तालमेल बिठाने की कोशिश की। हालांकि, उनकी शादी जल्द ही टूटने लगी और इमोशनल स्ट्रेस इतना बढ़ गया कि उन्होंने जीवन बदलने वाला निर्णय ले लिया। 19 साल की उम्र में रुखसार ने अपनी 8 महीने की बेटी को गोद में लेकर अपना शादी वाला घर छोड़ दिया। कई लोगों ने इतनी कम उम्र में तलाक लेने के लिए उनका मजाक उड़ाया लेकिन वह अपने माता-पिता के पास रामपुर लौट आईं, जहां उनके पिता ने बिना किसी सवाल के उनका स्वागत किया। उन्होंने एक बुटीक खोला, लेकिन उनका मन अक्सर एक्टिंग की ओर भटक जाता था।
स्क्रीन पर वापसी
समय बीतते के साथ स्क्रीन पर लौटने की उनकी इच्छा और भी मजबूत होती गई। 2005 में उन्होंने एक और मुश्किल फैसला लिया और अपनी अपनी बेटी आयशा को अपने माता-पिता के पास छोड़कर मुंबई चली गईं। शुरुआत में रुखसार को अनगिनत ऑडिशन का सामना करना पड़ा। धीरे-धीरे उन्हें डी, सरकार, पीके, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, उरी और 83 जैसी फिल्में मिलनी शुरू हो गईं। उन्होंने कुछ तो लोग कहेंगे, तुम्हारी पाखी, अदालत, हक से जैसे कई टीवी शो भी किए हैं।
बेटी आयशा का साथ
कुछ सालों में रुखसार आयशा को भी मुंबई ले आईं। आयशा भी एक एक्ट्रेस हैं और वह एडल्टिंग और माइनस वन जैसी वेब सीरीज़ के जरिए ग्लैमर की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। बाद में रुखसार को फ़ारूक कबीर का साथ मिला लेकिन 13 साल बाद वह भी अलगाव में बदल गया। रुखसार कहती हैं कि उनकी बेटी ने उन्हें उतना ही बड़ा होने में मदद की, जितनी उन्होंने उसे पालने में की। रुखसार कहती हैं, “जब आपको कुछ करना होता है, तो आप अपना रास्ता खोज ही लेते हैं।”
