Mere Pyaare Patidev
Mere Pyaare Patidev

Hindi Short Story: आपकी अनुपस्थिति में हमारे दिल की धड़कनें आपकी याद में ही  धड़कती हैं। आपकी हँसी हमारे दिन को रोशन करती हैं, और आपकी आवाज़ की गूँज संगीत बनकर दिन बना देती हैं।
आपके साथ बिताए पलों की यादें हमारे लिए सबसे खूबसूरत हैं। आपसे बात करके हमें लगता है कि हम साथ हैं ,जहाँ मेरा दिल सुरक्षित और प्यार से भरा है।
लेकिन आपके बिना, मेरी जिंदगी अधूरी है। आपकी अनुपस्थिति में, हम आपकी यादों में खो जाते हैं। आपके प्यार की कमी मुझे महसूस होती है, और  आपके वापस आने की प्रतीक्षा करते हैं हम।
आपका प्यार मुझे मजबूत बनाता है, आपका समर्थन मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। आपके बिना, हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
आपको अपने जीवन में पाकर धन्य महसूस करते हैं। आपके लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा। आपके वापस आने की प्रतीक्षा करते हैं, जब हम फिर से एक साथ होंगे, और हमारे प्यार की एक नई शुरुवात होगी।

सुनो ” मैं तुमसे दो शब्दों में ज़बाब नहीं चाहती,,
अगर दो ही शब्द है तुम्हारे पास, तो तुम मौन ही रहो!
मैं तुम्हारे मौन को भी पढ़ लेती हूं अच्छे से।
लेकिन मुझे तुम्हारी चुप्पी भी खलती है ।
मैं जानती हूं “”मेरी बड़बड़ की आदतों से परेशान हो जाते हो,
लेकिन क्या करूं चुप होकर मैं जी ही नहीं पाऊंगी।
मेरी बातों को सुनते हो या नहीं ” मैं नहीं जानना चाहती,
बस सुकून इसी बात का रहता है मैंने अपने मन को खोल दिया है आपके सामने।
अच्छा सुनो ” मैं भी कहां तुम्हारी बातों में अपनी बात ले आई!
मैं ये कह रही थी” जैसे मेरी बातों पर खिलखिला कर हंस देते हो ना,
बस ऐसे ही रहा करो हमेशा अच्छे लगते हो हंसते हुए ।
तुम्हारी खिलखिलाहट की वजह मैं हूं, जब तुमने ये कहां!
ऐसे लगा जैसे पूरी दुनिया ही जीत ली है मैने।
और एक बात, थोड़ा सा सीख लो ना मुझसे मेरे लिए”
फिर मेरी बातों का ज़बाब देना प्यारी सी लाइनों में!
ये मेरी अनमोल ख्वाहिश जो है तुमसे ,
पूरी कर दो ना!!