लंबी लड़कियां पहनें कृति सेनन के जैसे क्लासी आउटफिट्स: Kriti Sanon Classy Outfits

कृति के पास कई ऐसे क्लासी आउटफिट्स हैं जो लंबी लड़कियों पर बेहद खूबसूरत लगते हैं। तो चलिए, देखते हैं कृति सेनन के कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक्स।

Kriti Classy Outfits: जिन लड़कियों की हाइट ज़्यादा लंबी होती है, वो अक्सर अपने आउटफिट को लेकर कन्फ्यूजन में रहती हैं। ऐसे में वो चाहे कुछ भी पहन लें, उनकी पर्सनालिटी हमेशा अलग नजर आती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की वॉर्डरोब कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कृति के पास कई ऐसे क्लासी आउटफिट्स हैं जो लंबी लड़कियों पर बेहद खूबसूरत लगते हैं। तो चलिए, देखते हैं कृति सेनन के कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक्स।

कृति ने इस फोटो में स्काई ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसमें हॉल्टर नेकलाइन की खूबसूरत डिटेलिंग है। इस आउटफिट का फिट बिलकुल रोज़ के पेटल्स जैसा डिजाइन किया गया है, जिसमें छोटे-छोटे रफल्स हैं जो इसे बेहद प्यारा और फ्रेश लुक दे रहे हैं। अगर आपकी स्किन टोन हल्की है और आप लंबी हाइट की हैं, तो इस तरह की ड्रेस आप पर भी बेहद खूबसूरत लगेगी। इस लुक के साथ कृति ने अपने बालों को मेसी बन में स्टाइल किया है और मेकअप को भी काफी मिनिमल रखा है।

अगर आपकी हाइट लंबी है लेकिन आप बहुत ज़्यादा रिवीलिंग आउटफिट कैरी नहीं करना चाहतीं, तो कृति का यह व्हाइट कलर का ड्रेस आपके लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। यह एक बॉडी-हगिंग ड्रेस है, जिसकी लोअर साइड में फ्रिंज की डिटेलिंग दी गई है, जबकि स्लीव्स को स्ट्रैपी लुक में डिजाइन किया गया है। आप चाहें तो ऐसा ही आउटफिट अपने लिए कस्टमाइज़ करवा सकती हैं। कृति ने इस लुक को गोल्ड प्लेटेड एक्सेसरीज़ और मेसी बन हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है, जिसमें उनकी खूबसूरती वाकई लाजवाब लग रही है।

इस फोटो में एक्ट्रेस रेड कलर के स्ट्रैपलेस और रिवीलिंग बॉडी हगिंग ड्रेस में नज़र आ रही हैं। कृति के आउटफिट की नेकलाइन को लो कट रखा गया है, जो इसकी बोल्डनेस को और बढ़ा रहा है। इस तरह के आउटफिट्स किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकते हैं। कृति ने अपने इस लुक को खुले कर्ली बालों, न्यूड ग्लॉसी मेकअप और हाई हील्स के साथ स्टाइल किया है, जो उनके ओवरऑल अपीयरेंस को बेहद ग्लैमरस बना रहा है।

अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं और एक सिंपल लेकिन यूनिक डिज़ाइन वाला आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो कृति का यह वाइट आउटफिट आपके लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। यह मिडी-लेंथ ड्रेस रफल डिटेलिंग के साथ डिजाइन की गई है। कृति ने इस लुक को बाउंसी हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं।

कॉकटेल पार्टी में जाना है और समझ नहीं आ रहा क्या पहनें? तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कृति ने अपने अकाउंट पर एक ब्लैक आउटफिट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकती हैं। इस फोटो में कृति ने एक ब्लैक वन-शोल्डर ड्रेस पहनी है, जिसमें थाई-हाई स्लिट दी गई है। बाउंसी हेयरस्टाइल के साथ कृति ने बोल्ड मेकअप किया है, जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है। आप भी इसी तरह का लुक कॉकटाल पार्टी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...