Rasha Thadani Makeup Look
Rasha Thadani Makeup Look

Rasha Thadani Makeup Look: बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म ‘आजाद’ से सभी का दिल जीत लिया है। उनके डांस मूव्स के साथ साथ उनके फैशन स्टाइल्स के फैंस दिवाने हैं। सिर्फ 20 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी मां रवीना टंडन के सभी गुणों को फॉलो करते हुए हर यंग गर्ल के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं। राशा के मेकअप लुक्स लोगों के होश उड़ा देते हैं। उनके हर लुक चर्चा में बने रहते हैं। वहीं उनके रेड-लिप और स्मोकी-आई लुक ने फैंस को हैरान कर दिया। हर लड़की उनके इस लुक को कॉपी करना चाहती है। अगर आप भी राशा थडानी के इस लुक रीक्रिएट करना चाहती हैं तो कि सिर्फ 5 चरणों में अपनी अगली डेट नाइट या किसी भी पार्टी के लिए इस बोल्ड लुक को ट्राई जरूर करें।

किसी भी मेकअप को अप्लाई करने से पहले बेस तैयार करें। एक साफ, मॉइश्चर वाले बेस से इसकी शुरुआत करें। चेहरे के डर्ट को हटाने के लिए एक माइल्ड क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को एक स्मूद-सॉफ्ट बेस देने के लिए एक लाइट हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र का यूज करें। इस तरह बेहतर मेकअप के लिए एकदम सही कैनवास तैयार हो जाएगा।

अब बेस सेट करें और यह जानने के लिए कि आपका मेकअप अपनी जगह पर सेट रहे, तो एक लाइट मैट फ़िनिश प्राइमर अप्लाई करें। फिर अपनी स्किन टोन से मौच करता फाउंडेशन का उपयोग करें। इसे ब्यूटी ब्लेंडर या ब्रश से अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से ब्लेंड करें। एक बेदाग रंगत के लिए काले घेरे और दाग-धब्बों को छुपाकर इस स्टेप को समाप्त करें।

अब आंखों पर ध्यान दें और आंखों को आकर्षक बनाने के लिए अपने आईशैडो के लिए न्यूड शेड का बेस बनाएं। इसे स्पार्कलिंग सिल्वर टोन के साथ ब्लेंड करें। स्मोकी इफ़ेक्ट पाने के लिए, आउटर कॉर्नर के चारों ओर थोड़ा ब्लैक आईशैडो लगाएं और इसे ध्यान से ब्लेंड करें। अब काजल की एक स्ट्रोक के साथ आंखों को हाइलाइट करें, और एक साफ विंग्ड आईलाइनर के साथ अपने लुक को पूरा करें। अधइक ड्रामैटिक लुक के लिए अपनी पलकों पर मस्कारा का स्ट्रोक अप्लाई करें। आंखों को ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देने के लिए पतला आइलाइनर और फेक आईलैशेज लगा सकती हैं। इससे आंखें और बड़ी और खूबसूरत दिखाई देंगी। इसके साथ ही नेचुरल और साफ सुथरी आई-ब्रो के लिए ब्रो जेल को ब्रश की मदद से सेट करें।

बोल्ड रेड लिप्स को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए, अपने गालों के किनारों पर एक सॉफ्ट ब्लश लगाएं। एक नेचुरल, रेडनेस पाने के लिए अपने चीकबोन्स के साथ ऊपर की ओर ब्लेंड करें। यह पता करने के लिए कि ब्लश आपकी त्वचा में अच्छी तरह से मिल जाए और एक चमकदार फिनिश टच दें।

रेड कलर रंग का लास्ट टच ऐड करने के लिए अपने होठों को मॉइस्चराइज़ करें और फिनीशिंग के लिए लिप्स को लाल लिप पेंसिल से आउटलाइन करें। एक आकर्षक फिनिश के लिए अपने होठों को एक बोल्ड मैट रेड लिपस्टिक से फिल करें।  ग्लैम को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे से लुक को सील करें।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...