रवीना टंडन के ये स्टाइलिश वेस्टर्न लुक्स देख नही पहचान पाएंगे उम्र: Raveena Tandon Looks
Raveena Tandon Hot Looks

Raveena Tandon Looks: क्या आपने कभी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन की उम्र का अंदाजा लगाने की कोशिश की है..? अगर नही तो आपको बता दें रवीना टंडन इस साल 50 वर्ष पूरा कर लेंगी। रवीना टंडन की उम्र का अंदाजा अधिकतर लोग नहीं लगा पाते हैं। रवीना 90 के दशक की सबसे हिट और पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। और आज भी वे अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में जानी जाती हैं। रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और एथेनिक से लेकर वेस्टर्न तक हर लुक को स्टाइलिश तरीके से कैरी कर अपने फैंस की तारीफे बटोरती नजर आती हैं। आइए रवीना के कुछ बोल्ड और हॉट लुक्स जानते हैं।

Read More : मानुषी छिल्लर के खूबसूरत साड़ी लुक्स हैं एकदम किलर, आप भी ले सकती हैं, इंस्पिरेशन: Manushi Chillar Saree Looks

रवीना टंडन के ये बोल्ड और स्टाइलिश वेस्टर्न लुक्स देख बोलेंगे उफ्फ…! : Raveena Tandon Hot Looks

ड्रामा इन व्हाइट

रवीना टंडन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत व्हाइट ड्रेस को वियर किया है। इस ड्रेस का अपर डिजाइन फुल स्लीव शर्ट और लोअर डिजाइन धोती स्कर्ट जैसा है। ये ड्रेस रवीना को काफी स्टाइलिश और फैशनेबल लुक दे रहा है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट हाई हील्स और ग्लोइंग स्मोकी आई मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है। रवीना टंडन इस व्हाइट लुक में बेहद स्टाइलिश और यंग नजर आ रही हैं।

लाइटवेट प्रिंटेड जंपसूट

इस लुक में रवीना टंडन ने काफी यूनिक और स्टाइलिश ड्रेस को स्टाइल किया है। रवीना ने इस लुक में बोहो स्टाइल लाइटवेट डीप वी नेक जंपसूट को कैरी किया है। रवीना का ये बोहो वाइब आउटफिट डे आउटिंग, बीच पार्टी, इवनिंग कॉकटेल पार्टी और शॉपिंग डेट के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। रवीना ने इस लुक को गोल्डन ज्वेलरी के साथ एक्सेसराइज किया है।
आप भी रवीना का ये इजी ब्रीजी लुक समर्स में स्टाइल कर सकती हैं।

व्हाइट को-ऑर्ड-सेट

रवीना टंडन इस लुक में काफी खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रही हैं। रवीना इस व्हाइट को-ऑर्ड-सेट में एकदम बॉस लेडी की तरह लग रही हैं। इस तरह के को-ऑर्ड-सेट कैजुअल और फॉर्मल सभी मीटिंग और इवेंट्स में स्टाइल कर सकती हैं। रवीना ने इस लुक को ट्रांसपेरेंट हील्स, स्टड इयररिंग्स और बन हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट किया है। आप भी रवीना टंडन का ये
सुपर स्टाइलिश लुक ट्राई कर सकती हैं।

ब्लिंगी ग्रीन ऑफ शोल्डर गाउन

रवीना टंडन का ये सुपर हॉट लुक देख फैंस ने तारीफों की झड़ी लगा दी। रवीना का ये खूबसूरत ग्रीन कलर का गाउन साइड कट से काफी स्टाइलिश और पार्टी परफेक्ट लुक दे रहा है। इस आउटफिट में रवीना किसी अप्सरा से कम नही लग रही हैं। रवीना टंडन ने इस यूनिक गाउन को मैचिंग स्टड इयररिंग्स, खूबसूरत हेयर स्टाइल, हील्स और डार्क स्मोकी आई मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। आप किसी खास पार्टी में रवीना का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

हॉट रफल शर्ट और लेदर स्कर्ट

आजकल रफल स्टाइल कपड़ो का फैशन खूब चलन में है। साड़ियों से लेकर शर्ट और ड्रेसेज तक सभी रफल स्टाइल में डिजाइन और पसंद किए जा रहे है। रवीना टंडन का ये सुपर ट्रेंडी लुक किसी भी जेन जी को फेल कर सकता है। रवीना ने इस लुक में पीच कलर की रफल स्टाइल शर्ट और ऑथेंटिक ब्राउन लेदर स्कर्ट को वियर किया है। रवीना का हेयर स्टाइल, डायमंड ज्वेलरी और व्हाइट हील्स उनके इस आउटफिट को बखूबी कंप्लीमेंट कर
रहे हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...