Plants
Red Lipstick Plant Credit: Istock

Aglaonema Red Lipstick Plant: गर्मियों के मौसम में घर में लगे पेड़-पौधे न केवल कमरों और बालकनी की खूबसूरती को बढ़ाते हैं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इस मौसम में हम ऐसे पौधे तलाशते हैं जो लंबे समय तक टिके और उसकी ज्‍यादा देखभाल भी न करनी पड़े। ऐसा ही एक पौधा है अग्‍लोनिमा रेड लि‍पस्टिक प्‍लांट जिसे आमतौर पर चाइनीज एवरग्रीन प्‍लांट के नाम से जाना जाता है। ये सबसे स्‍टाइलिश इनडोर प्‍लांट है जो आपके लिविंग रूम को आर्टिस्टिक लुक देने में मदद कर सकता है। ये एक एशियाई पौधा है जिसकी लाल और गुलाबी रंग की पत्तियां इस पौधे को यूनिक बनाती हैं। अग्‍लोनिमा रेड लिपस्टिक प्‍लांट को यदि घर में लगाया जाए तो इसके कई हेल्‍थ बेनिफिट्स भी हैं,तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

एयर क्‍वालिटी करे बेहतर

Aglaonema Red Lipstick Plant-अग्‍लोनिमा रेड लि‍पस्टिक प्‍लांट के बेनिफिट्स
Improve air quality

अग्‍लोनिमा रेड लि‍पस्टिक प्‍लांट एक इनडोर प्‍लांट है जो कमरे की एयर को फिल्‍टर कर उसकी क्‍वालिटी में सुधार करने में मदद करता है। इममें इनडोर एयर पॉल्‍यूटेंट और टॉक्सिन्‍स को फिल्‍टर करने की क्षमता होती है। इसके खूबसूरत पत्‍ते कमरे की ऑक्‍सीजन लेवल को बढ़ाकर हेल्‍थ को फायदा पहुंचाते हैं।

नासा एपरूवड प्‍लांट

अपनी हेल्‍थ बेनिफिट्स और एयर प्‍यूरिफिकेशन क्‍वालिटी के चलते इस प्‍लांट को नासा की ओर से एपरूवल मिला है। ये पर्यावरण को सहेजने में अहम भूमिका निभा सकता है। ये किसी भी वातावरण में आसानी से सरवाईव कर सकता है। इस पौधे को लिविंग रूम से लेकर कोजी ऑफिस रूम में लगाया जा सकता है।

अस्‍‍थमा में लाभदायक

जिन लोगों को सांस से संबंधित समस्‍या या अस्‍थमा है उन्‍हें अपने कमरे में इस पौधे को मुख्‍य रूप से रखना चाहिए। अग्‍लोनिमा रेड लि‍पस्टिक प्‍लांट हवा को शुद्ध करके सांस लेने में हो रही परेशानी को कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही फर्नीचर से निकलने वाली बदबू और हानिकारक तत्‍व को कम करके कमरे को सुगंधित बनाता है।

स्‍ट्रैस को कम करे

अग्‍लोनिमा रेड लि‍पस्टिक प्‍लांट के बेनिफिट्स
Reduce stress

अग्‍लोनिमा रेड लि‍पस्टिक प्‍लांट की खूबसूरत लाल और गुलाबी पत्तियां आंखों को आराम पहुंचाती है जिससे स्‍ट्रैस को कम करने में मदद मिल सकती है। ये पौधा रिलेक्‍सेशन को प्रमोट कर डिप्रेशन से बचा सकता है।

अग्‍लोनिमा रेड लि‍पस्टिक प्‍लांट का रख रखाव

– ये एक लो मेंटिनेंस प्‍लांट है जिसे अधिक देखरेख की आवश्‍यकता नहीं होती।

– अग्‍लोनिमा के पौधे समान रूप से नम रहना पसंद करते हैं। हफ्ते में एक बार इस पौधे को अच्‍छी तरह से पानी दें। जब ऊपरी मिट्टी सूख जाए तभी पानी दें। अधिक पानी देने से बचें।

– इस पौधे को अधिक छटाई की जरूरत नहीं होती। लेकिन सूखी हुई पीली पत्तियों को हटाना न भूलें।

– इस पौधे की पत्तियां जितनी गहरे रंग की होगी, पौधे को उतनी ही कम रोशनी की आवश्‍यकता होगी। इसे रोशनीदार कमरे में रखना सुरक्षित होगा।

– इसे मिट्टी के पॉट में लगाना फायदेमंद होता है। इसके लिए हल्‍की अम्‍लीय पोटिंग मिट्टी का चुनाव करना चाहिए। फरवरी से लेकर गर्मियों के अंत तक इसे पौधे में लिक्विड फर्टीलाइजर का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

– पौधे की ग्रोथ बढ़ने पर इसकी रिपॉटिंग करना न भूलें। इससे पौधे को बढ़ने में मदद मिलती है।