समय रहते होगी शादी की हर छोटी-बड़ी तैयारी, ये टिप्स आएँगी काम
शादी की तैयारियों की शुरुआत सबसे पहले शादी की तारीख तय करने से होती है।
Wedding Prepration: शादी की तैयारी खुशियों से भरी होती है, जो हर किसी के जीवन का एक खास हिस्सा होती है। अपने परिवार में किसी की शादी हो तो उसे यादगार और सुंदर बनाने के लिए हर काम पर ध्यान देना पड़ता है। शादी की तैयारियों की शुरुआत सबसे पहले शादी की तारीख तय करने से होती है। इसके बाद, दोनों परिवारों की तरफ से रिश्ते और शादियों की योजना बनती है। इसमें सबसे पहले वेन्यू का चयन किया जाता है, चाहे वह घर पर हो या फिर किसी हॉल में। इसके बाद शादी की रस्मों, शॉपिंग, बजट आदि पर विचार किया जाता है ,जो पूरे माहौल को और भी आकर्षक बना देता है। शादी की तैयारी के लिए हमें जितना भी समय मिल जाए कम ही लगता है। कई बार तो असमंजस में पड़कर हम परेशान होने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स ले कर आएं हैं जिन्हें फॉलो करने पर शादी की तैयारियां आराम से और समय रहते हो जाएंगी। हमारा मकसद है आपके तनाव को कम करना,
ताकि शादी के दिन को पूरी तरह से आनंदित और यादगार बनाया जा सके।
शादी का दिन और जगह

शादी तय होने पर सबसे पहले शादी की तारीख तय होती है। तारीख के बाद सबसे जरुरी है वेन्यू का चयन करना। शादी से करीब 6 से12 महीने पहले तक अधिकतर लोग वेन्यू तय कर के कुछ एडवांस पेमेंट कर देते हैं, ऐसा करने से शादी से जुड़ी बाकी तैयारी भी आराम से हो जाती है।
गहने और कपड़े
शादी के 4 से 6 महीने पहके ही दूल्हा-दुल्हन को अपने कपड़े खरीद लेने चाहिए। कपड़े सिलवाने देने हों या रेडीमेड लेने हों, दोनों को अपने कपड़ों का चुनाव कर लेना चाहिए। कपड़ों के साथ जो गहने खरीदे जाने हैं उन्हें भी समय रहते खरीदना बेहतर होता है।
जरुरी बुकिंग

करीब 3-6 महीने पहले ही शादी की सजावट, कैटरिंग, मेकअप आदि के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले कर, अपने बजट के अनुसार इन्हें एडवांस दे कर बुक कर लें। अगर आप शादी के लिए कोई थीम चुन रहे हैं, तब भी 6 महीने पहले ही सब तय कर लें।
तैयार रखें गेस्ट लिस्ट
शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट 3 से 4 महीने पहले ही तैयार करें और उनके लिए ऑनलाइन भी एक ग्रुप बनाएं ताकि सबको एक साथ ऑनलाइन निमंत्रण भेजा जा सके। 3 से 4 महीने का वक़्त दूर रहने वाले मेहमानों के लिए काफी ठीक रहेगा, इस तरह वो अपना ट्रेवल प्लान आसानी से बना लेंगें।
फोटोशूट
शादी के 3-6 महीने पहले से ही 2 या 3 फोटोग्राफर से संपर्क करें और उनका काम पसंद आ जाए तो किसी एक का चयन करें और उनसे बात करके पैकजेस और सुविधाएँ सुनिश्चित कर लें ।
मेकअप और हेयरस्टाइल ट्रायल
दुल्हन और दूल्हे के मेकअप और हेयरस्टाइल का ट्रायल करवाना बहुत जरुरी है, ताकि ख़ास दिन पर कोई परेशानी न हो। ये काम लगभग 2-3 महीने पहले ही कर लें।
बजट तय करें

शादी तय होने के बाद 6 से 12 महीने के अंदर बजट तय कर लें, ऐसा करने से खर्च में आसानी होती है। किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए अपने बजट से थोड़ा कम खर्चा तय करें, ताकि जरुरत पड़ने पर आप इमरजेंसी के लिए बचाया हुआ पैसा इस्तेमाल में लाया जा सके।
