Top 10 Face Powder
Top 10 Face Powder

Top 10 Face Powder: मेकअप में फेस पाउडर ऑयली स्किन से अतिरिक्त नमी को सोख लेता है। गर्मियों के मौसम में फेस पाउडर का इस्तेमाल करना जरूरी है। क्योंकि इस मौसम में मेकअप के बाद पसीने की समस्या हो सकती है। लेकिन एक अच्छा फेस पाउडर कौनसा है ये जानने के लिए आप गृहलक्ष्मी की टॉप 10 सीरीज को देख सकते हैं। इस सीरीज में हम आपके लिए लेकर आए हैं फेस पाउडर के टॉप 10 ब्रांड्स।

इनसाइट कॉस्मेटिक

ये पाउडर आपके मेकअप को सेट करता है और आपको लंबे समय तक एक बेदाग मैट फ़िनिश लुक देता है। ये मेकअप को एक सॉफ्ट फ़ोकस इफ़ेक्ट देता है। इसके साथ ही ये स्किन की कमियों को छुपाकर ओपन पोर्स और फाइन लाइन को कवर करता है। इसके 10 ग्राम पैक की कीमत 220 रूपये है।

एनवाय बे

ये मीडियम से हाई कवरिंग फेस पाउडर है, जो स्किन को मैटिफाई और पोर्स को ब्लर करता है। इसको लंबे समय तक टिकने वाला, ऑयल कंट्रोल और क्रिज़ रेसिस्टेंट मेकअप के लिए बनाया गया है, जो स्मूद और रेडियंट फिनिश प्रदान करता है। इसके 9 ग्राम पैक की कीमत 229 रूपये है।

मार्स

ये पाउडर आपके मेकअप को सॉफ्ट और वेलवेटी टच देता है। दो शेड्स में आने वाला ये पाउडर आपको कस्टमाइज्ड लुक देता है। इसको मेकअप को लंबे समय तक सेट करने के लिए बनाया गया है। इसके 16 ग्राम पैक की कीमत 349 रूपये है।

शुगर

Sugar Face Powder
Sugar Face Powder

एसपीएफ 15 के साथ इस मैटिफाइंग कॉम्पैक्ट में एक ऑयल-कंट्रोल फॉर्मूला है जो सॉफ्ट-फोकस मैट फिनिश देता है। इसको लगाकर आप अपने चेहरे से फाइन लाइन्स और रिंकल्स को छुपा सकते हैं। इसके 6 ग्राम पैक की कीमत 549 रूपये है।

कलरबार

इसमें ह्यलुरोनिक एसिड और विटामिन ई के तत्व हैं। ये फेस पाउडर सभी तरह की स्किन टाइप पर उपयुक्त है। ये मेकअप को सॉफ्ट और मखमली लुक देता है। ये स्किन के कलर को एक समान बनाने के लिए बेस्ट है। इसके 9 ग्राम पैक की कीमत 795 रूपये है।

लोरियल

मैट-फिनिश के लिए इस लाइटवेट पाउडर का इस्तेमाल करना बेहतर है। हाई कवरेज के साथ ये स्किन पर आने वाले ऑयल को कंट्रोल करता है। ये फेस पाउडर सभी तरह की स्किन टाइप पर उपयुक्त है। इसके 6 ग्राम पैक की कीमत 899 रूपये है।

के ब्यूटी

ये एक कंप्रेस्ड पाउडर है, जो आपकी स्किन को एक मैट फिनिश प्रदान करता है। इसमें 5 अलग-अलग शेड्स उपलब्ध हैं। इसके इस्तेमाल के बाद आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। ये आपके चेहरे को फ्रेश लुक भी देता है। इसके 9 ग्राम पैक की कीमत 849 रूपये है।

पोंड्स

Ponds Face Powder
Ponds Face Powder

इस फेस पाउडर के इस्तेमाल से आप मखमली और गुलाबी स्किन पा सकते हैं। ये ऑयल कंट्रोल करने के साथ स्किन को इवन टोन प्रदान करता है और डार्क स्पॉट को भी कवर करने में सहायक है। इसके 30 ग्राम पैक की कीमत 125 रूपये है।

लक्मे

इस फेस पाउडर में विटामिन E और C मौजूद है जो स्किन को सॉफ्ट बनता है और हाइपरपिग्मेंटेशन को कवर करता है। यह आपके चेहरे को लंबे समय तक चलने वाला मैट फिनिश देता है और पूरा दिन ऑयल कंट्रोल करता है। इसके 9 ग्राम पैक की कीमत 225 रूपये है।

मेबेलीन

एसपीएफ 28 के साथ ये कॉम्पैक्ट यूवी फिल्टर है जो स्किन को धूप से होने वाले नुकसान से बचाता है। ये स्किन पर आने वाले ऑयल और पसीने को रोकता है। साथ ही ये पोरलेस फिनिश के लिए स्किन को मैटिफाई करता है। इसके 8 ग्राम पैक की कीमत 269 रूपये है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...