Silky Hair Remedy: सरसों के तेल की चम्पी, टाइट चोटी और मुलतानी मिट्टी का हेयर पैक…. क्या आपकी दादी-नानी भी आपके बचपन में बालों की ऐसे ही केयर किया करती थीं। जी हां, बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए आपने न जाने कितने प्रोडक्ट्स यूज किए होंगे लेकिन दादी मां के बेशकीमती नुस्खे आज भी बेस्ट और यूजफुल लगते हैं। बढ़ते पॉल्यूशन, स्ट्रेस और गलत खानपान की वजह से आपकी ओवरऑल बॉडी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में बालों का टूटना, झड़ना और बेजान दिखाई देना सामान्य बात है। बालों को मजबूत और रेश्मी बनाने के लिए हम हजारों रुपए पार्लर में बर्बाद कर देते हैं लेकिन कैमिकल और हीट की वजह से बाल कुछ ही दिनों में बेजान नजर आने लगते हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए आप दादी मां के नुस्खे और घरेलू चीजों का उपयोग कर घर पर ही आसानी से अपने बालों की खोई हुई चमक वापस पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
एलोवेरा और प्याज

आपके बेजान बालों को चिकना और चमकदार बनाने में एलोवेरा और प्याज का रस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। एलोवेरा पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो बालों को मॉइस्चराइज कर टूटने और डैमेज होने से बचाता है। वहीं प्याज के रस में सल्फर अधिक होता है जो बालों की जड़ों को पोषण देता है और उन्हें टूटने से बचाता है।
सामग्री: प्याज और एलोवेरा जेल
विधि: एक ब्लेंडर में प्याज को डालकर उसका रस निकाल लें। फिर ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल में प्याज का रस मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण को अच्छी तरह स्कैल्प पर लगाएं और लगभग 40 मिनट बाद बालों को धो लें। इस प्रकिया को हफ्ते में दो से तीन बार दोहराया जा सकता है।
बनाना हेयर मास्क
बालों की खूबसूरती को बढ़ाने में हेयर मास्क काफी प्रभावी होते हैं। बालों को रेशमी और मुलायम बनाने के लिए केला या बनाना हेयर मास्क का उपयोग किया जा सकता है। केले में पोटेशियम, नेचुरल ऑयल और मॉइश्चराइजिंग कंपोनेंट होते हैं जो बालों को रेश्मी बनाने का काम बखूबी कर सकते हैं।
सामग्री: पका केला और दही
विधि: सबसे पहले एक पके हुए केले को मैश कर लें। फिर इसमें लगभग दो चम्मच दही मिलाएं और स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को जड़ों से लेकर बालों की टिप तक लगाएं और बालों को लगभग 1 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को गुनगुने पानी से धोकर सुखा लें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में एक बार किया जा सकता है।
रोजमैरी और ऑलिव ऑयल पैक

रोजमैरी और ऑलिव ऑयल पैक बालों को प्राकृतिक रूप से रेशमी और चमकदार बना सकता है। इसमें भरपूर मात्रा में ओलिक एसिड, पामिटिक एसिड और स्क्वालेन जैसे बालों को मुलायम करने वाले तत्व होते हैं। इस पैक में नारियल का दूध मिलाने से बालों को अद्भुत लाभ मिल सकता है।
सामग्री: आधा कटोरी नारियल का दूध, 4 चम्मच ऑलिव ऑयल और 4 चम्मच रोजमैरी ऑयल
विधि: नारियल के टुकड़े और थोड़ा से पानी को एक ब्लेंडर में डालकर उसे पीस लें और छानकर उसका दूध निकाल लें। इस दूध को 5 मिनट तक उबाल लें और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। फिर 4 चम्मच नारियल का दूध, 4 चम्मच ऑलिव और रोजमैरी ऑयल को मिलाएं। इस मास्क को बालों पर लगभग 1 घंटे तक लगा रहने दें।फिर बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर सुखा लें।
