Overview: दीया मेहता के आलीशान घर की तस्वीरें
Diya Mehta Jatia Luxury House Inside Photos: अंबानी खानदान जितना अमीर खुद है, उनके रिश्तेदार भी उतने ही रईस हैं। आकाश अंबानी के ससुर बहुत बड़े कारोबारियों में से एक हैं। अरुण रसेल मेहता रईसी में अंबानी खानदान से कम नहीं हैं। श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता फैशन आइकन और सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं। दीया ब्रिटेन में पैदा हुई थीं। दीया अपने लग्जरी वर्ल्ड में रहती हैं। उन्होंने 24 की उम्र में ही बिजनेसमैन आयुष जटिया से शादी की थी।
Diya Mehta House: अंबानी खानदान जितना अमीर खुद है, उनके रिश्तेदार भी उतने ही रईस हैं। आकाश अंबानी के ससुर बहुत बड़े कारोबारियों में से एक हैं। अरुण रसेल मेहता रईसी में अंबानी खानदान से कम नहीं हैं। श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता फैशन आइकन और सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं। दीया ब्रिटेन में पैदा हुई थीं। दीया अपने लग्जरी वर्ल्ड में रहती हैं। उन्होंने 24 की उम्र में ही बिजनेसमैन आयुष जटिया से शादी की थी।
शादी के बाद से दीया ब्रिटेन में रह रही हैं। फैशन आइकन दीया का लग्जरी हाउस देखते ही बनता है। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में अक्सर उनके घर की झलक देखने को मिलती है। उनके घर की शानदार तस्वीरें होम डेकोर गोल्स भी सेट करती हैं। आइए देखें, दीया मेहता के घर की शानदार तस्वीरें…
लिविंग एरिया है क्लासी
दीया मेहता का स्पेशियस लिविंग रूम देखकर किसी का भी दिल आ जाए। घर के इस हिस्से की कलर थीम बहुत ही पीसफुल है। आइवरी कोजी सोफा सेट के साथ ग्रीन, ब्राउन और ग्रे कुशन बहुत ही प्यारे लगते हैं। साथ ही दीवार पर बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें लगी हैं। साइड में एक बहुत ही बड़ा यूनिक सा ब्लैक टेबल कमरे का अट्रैक्शन है। चैक्स पैटर्न वुडन फ्लोर कमरे का क्लासी वाइब्स देता है।
होम डेकोर पीस है खास
दीया को अपने घर को सजाने का खूब शौक है। उन्होंने अपने पूरे घर को शोपीस से सजाने की पूरी कोशिश की हुई है। उनके घर के अलग-अलग हिस्सों में बुकशेल्फ भी हैं। साथ ही ऑरेंज कलर का फ्लावर पॉट ध्यान खींचने का काम करता है। उनका ऑरेंज कलर का फ्लावर पॉट काफी यूनिक है।
मिरर वर्क विद एस्थेटिक लाइट्स
घर को रॉयल लुक देने के लिए उन्होंने बहुत सारे मिरर लगाए हुए हैं। मिरर के साथ घर में एस्थेटिक लाइट्स बहुत ही सुंदर लगती हैं। दीया के घर की ये रॉयल चीजें उन्हें और भी रईस दिखाती हैं।
यूनिक पेंटिंग्स से सजा है घर
इसके अलावा दीया का पूरा घर बहुत सारी यूनिक पेंटिंग्स से सजा हुआ है। उनके लिविंग एरिया से लेकर घर के अन्य सभी हिस्सों तक महंगी फोटोज की भरमार है, जो उनके घर की वाइब्स को चेंज करती हैं।
दीया का वॉर्डरोब
दीया मेहता की रईसी की अंदाजा आप उनके वॉर्डरोब से लगा सकते हैं। उनकी अलमारी अलमारी स्टाइलिश और जूतों से भरी पड़ी है। साथ ही उनके महंगे पर्स और बैग्स के लिए उन्होंने एक अलग स्पेस बनाया हुआ है। उन्होंने अपने डेली वियर को काफी अच्छे से अरेंज करके रखा हुआ है।
मास्टर बेडरूम है खूबसूरत
दीया ने अपनी कुछ तस्वीरों में अपने मास्टर बेडरूम की भी झलक दिखाई हुई है। उनका बेड बेज कलर का है। इस कमरे की दीवारों पर काफी लाइट कलर का पेंट इस्तेमाल किया गया है। साथ में बेडरूम से मौच करता हुआ ब्राउन टेबल और लैंप रखा हुआ है।
