Street Style
Street Style

Street Style: गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2023 की विजेता रहीं स्पेंटा रूमी पटेल का ये स्ट्रीट स्टाइल फैशन काफी कूल है। चलिए एक नजर डालते हैं उनके इस लुक पर।

वाइट क्रॉप टॉप के साथ रेड कलर जैकेट और ब्लैक जीन्स में मॉडल का लुक काफी बोल्ड नजर आ रहा है। टॉप की नेक लाइन और उसका खूबसूरत स्टाइल उनके इस लुक में चार-चांद लगा रही है

मॉडल ने मल्टी कलर शर्ट, वाइट जोगर और येलो कलर के शूज के साथ अपना लुक पूरा किया है।

इस लुक में उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट स्वेटशर्ट पहनी है, जो कैजुअल और कूल लुक दे रही है।

Street Style-street style mein kaise dikhein khas
Street style Look

छोटे-छोटे फूलों वाली आइस ब्लू कलर की मैक्सी ड्रेस मॉडल को क्यूट लुक दे रही है। इस तरह की ड्रेस आप किसी भी छोटी पार्टी या फैमिली गेट- टू-गेदर में पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं।

Maxi Dress
Maxi Dress

कट डिटेलिंग वाली रेड कलर की ये ड्रेस नाईट पार्टी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

Red Short Dress
Red Short Dress

मॉडल ने नियोन ग्रीन कलर के बॉडी सूट को वाइट जोगर के साथ पेयर किया है। ये बॉडी सूट उनके
लुक में एक स्टाइलिश और बोल्ड टच को जोड़ रहा है। सफेद जॉगर का रिलैक्स फिट एक परफेक्ट
बैलेंस लुक दे रहा है।

Body Suit
Body Suit