Street Style: गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2023 की विजेता रहीं स्पेंटा रूमी पटेल का ये स्ट्रीट स्टाइल फैशन काफी कूल है। चलिए एक नजर डालते हैं उनके इस लुक पर।
वाइट क्रॉप टॉप के साथ रेड कलर जैकेट और ब्लैक जीन्स में मॉडल का लुक काफी बोल्ड नजर आ रहा है। टॉप की नेक लाइन और उसका खूबसूरत स्टाइल उनके इस लुक में चार-चांद लगा रही है
मॉडल ने मल्टी कलर शर्ट, वाइट जोगर और येलो कलर के शूज के साथ अपना लुक पूरा किया है।
इस लुक में उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट स्वेटशर्ट पहनी है, जो कैजुअल और कूल लुक दे रही है।

छोटे-छोटे फूलों वाली आइस ब्लू कलर की मैक्सी ड्रेस मॉडल को क्यूट लुक दे रही है। इस तरह की ड्रेस आप किसी भी छोटी पार्टी या फैमिली गेट- टू-गेदर में पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं।

कट डिटेलिंग वाली रेड कलर की ये ड्रेस नाईट पार्टी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

मॉडल ने नियोन ग्रीन कलर के बॉडी सूट को वाइट जोगर के साथ पेयर किया है। ये बॉडी सूट उनके
लुक में एक स्टाइलिश और बोल्ड टच को जोड़ रहा है। सफेद जॉगर का रिलैक्स फिट एक परफेक्ट
बैलेंस लुक दे रहा है।

