Karishma Kapoor
Karishma Kapoor

Overview: तलाक के बाद भी आलीशान घर की मालकिन हैं करिश्मा कपूर

Karishma Kapoor House Inside Photos: करीब 60 बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी करिश्मा कपूर एक समय पर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ा दिया करती थीं। करिश्मा कपूर मुंबई के खार में स्थित अपने अपार्टमेंट में अपने बच्चों के साथ शांत जीवन का आनंद ले रही हैं। तलाक के बाद भी एक्ट्रेस बहुत ही रॉयल लाइफ जीती हैं और उनका घर भी बहुत ही आलीशान है।

Karishma Kapoor House: करीब 60 बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी करिश्मा कपूर एक समय पर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ा दिया करती थीं। करिश्मा कपूर मुंबई के खार में स्थित अपने अपार्टमेंट में अपने बच्चों के साथ शांत जीवन का आनंद ले रही हैं। तलाक के बाद भी एक्ट्रेस बहुत ही रॉयल लाइफ जीती हैं और उनका घर भी बहुत ही आलीशान है।

उनके घर के हर कोने में खूबसूरती का एक अलग ही जादू देखने को मिलता है। शादी के 11 साल बाद, करिश्मा कपूर 2016 में अपने तलाक के बाद स्थायी रूप से मुंबई आ गईं और अब करीना कपूर खान के घर के करीब एक चित्र-परफेक्ट अपार्टमेंट में रहती हैं। आइए देखें करिश्मा कपूर के घर की इनसाइड फोटोज…

वुडन डेकोरेशन

अपनी बहन की तरह, करिश्मा कपूर को गहरे रंग की वुडन डेकोरेशन पसंद है, जो उनके घर को अट्रैक्टिव बनाता है। करिश्मा के लिविंग रूम में लकड़ी के पैनल वाली दीवार शामिल है, और उनके खार अपार्टमेंट में उनके पसंदीदा फोटो स्पॉट में से एक उनके बेडरूम में गहरे रंग की लकड़ी की अलमारियों की एक रो के ठीक सामने है।

पेंटिंग्स से सजा है घर

करिश्मा को पेंटिंग्स का बहुत शौक है। उन्होंने अपने घर के कई हिस्सों में महंगी पेंटिंग्स सजाई हुई हैं। इसके अलावा करिश्मा के घर में अलग-अलग तरह की सीढ़ियां भी हैं। उनके घर में संगमरमर की सीढ़ियों के साथ वुडन सीढ़ियां भी हैं। सीढ़ियों के पास भी उन्होंने बहुत सारी पेटिंग्स रखी हैं।

शानदार है बालकनी

करिश्मा कपूर के खार अपार्टमेंट की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक उनकी बालकनी है। अभिनेत्री को अपने घर से नजारा देखने में अपना समय बिताना बहुत पसंद है। उनकी बालकनी में गहरे रंग की लकड़ी की फर्श और मिनिमल ब्लैक कलर की रेलिंग भी है। 

बेडरूम और लीविंग रूम

करिश्मा कपूर का बेडरूम भी बहुत ही शानदार और बड़ा है। उनके बेडरूम में बहुरंगी पैटर्न वाली एब्स्ट्रेक्ट पेंटिंग का काम हो रखा है, जो उनके कमरे को बहुत ही रॉयल लुक देता है। उनके कमरे का बैकड्रॉप फोटोज के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। साथ ही उन्होंने अपने लिविंग रूम में बेज कलर का क्लासी सोफा लेट लगवा रखा है, जो एस्थेटिक लुक देता है। इसके साथ उन्होंने लाइट कलर्स के कुशन भी रखे हैं। 

वुडन वॉल विथ क्लासी लुक

करिश्मा के लिविंग रूम के पास ही एक बहुत ही प्यारी वुडन वॉल है, जो फोटोज क्लिक कराने के लिए आइडल प्लेस है। यहा उन्होंने टेन ब्राउन कलर का वुडन फर्नीचर रखा है। उनके इंटीरियर को मैच करते हुए उन्होंने इस एरिया का फ्लोर क्रीम कलर का रखा है। इस कलर से ये पूरा स्पेस बहुत ही खूबसूरत नजर आता है। इस पूरे एरिया को क्लासी टच देने के लिए एक्ट्रेस ने यहां पर पुराने जमाने का टेलीफोन और मिरर लगाया हुआ है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...