Parents-Teacher Meeting
Parents-Teacher Meeting

इन 5 टिप्स से पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग में नहीं आएगी बच्चे की शिकायत

कुछ पेरेंट्स तो पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में बच्चे की शिकायत मिलने पर घर आकर बच्चे को मारते भी हैं, लेकिन आप ऐसा करने के बजाए छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना शुरू करें, जिससे पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में कभी भी बच्चे की शिकायत ना आए।

Parents-Teacher Meeting: पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में जब भी पेरेंट्स बच्चों के स्कूल जाते हैं तो वहां टीचर्स की शिकायत सुनकर वे परेशान हो जाते हैं और बच्चे को टीचर के सामने ही डांटना शुरू कर देते हैं। पेरेंट्स के ऐसा करने से स्कूल में बच्चे की छवि तो खराब होती ही है, साथ ही बच्चा नकारात्मक स्वभाव का भी बन जाता है। कुछ पेरेंट्स तो पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में बच्चे की शिकायत मिलने पर घर आकर बच्चे को मारते भी हैं, लेकिन आप ऐसा करने के बजाए छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना शुरू करें, जिससे पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में कभी भी बच्चे की शिकायत ना आए और आपका बच्चा एक अच्छा इंसान भी बने।

Parents-Teacher Meeting
Teach to complete homework on time

अगर आप चाहती हैं कि स्कूल में सभी टीचर्स आपके बच्चे की खूब तारीफ करें तो आप इसके लिए समय से अपने बच्चे का होमवर्क पूरा करवाना शुरू करें। जब बच्चे अपना होमवर्क समय से पूरा करके स्कूल जाएंगे तो टीचर्स खुद ही आपके बच्चे की तारीफ करना शुरू कर देंगी और टीचर से तारीफ मिलने पर आपका बच्चा भी अच्छा महसूस करेगा।

स्कूल से बच्चे की शिकायत ना आए इसके लिए आप अपने बच्चे को अच्छे मैनर्स सिखाएं ताकि वह घर के साथ-साथ स्कूल में भी सबके साथ अच्छा बर्ताव करे। जब आपका बच्चा सभी के साथ अच्छे से रहेगा तो कभी भी उसकी कोई शिकायत नहीं आएगी।  

talk lovingly
Teach the child to talk lovingly

पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में टीचर्स आपके बच्चे की तारीफ करें इसके लिए आप अपने बच्चे को सबसे प्यार से व अच्छे से बात करना सिखाएं। साथ ही अपने बच्चे को यह भी कहें कि वह अपनी टीचर के साथ अच्छे से बर्ताव करे, कभी भी उनसे तेज आवाज में बात ना करें और ना ही उन्हें किसी तरह का नकारात्मक जवाब दें। हमेशा टीचर के साथ प्यार से व सम्मान के साथ बात करें।

fighting
Stop the child from fighting

स्कूल में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में हमेशा टीचर्स की यही शिकायत रहती है कि बच्चा स्कूल में बाकि बच्चों के साथ लड़ाई-झगड़ा करता है और उनके साथ मारपीट की भी कोशिश करता है। टीचर्स से ऐसी बात सुनकर पेरेंट्स अपना काबू खो देते हैं और बच्चे को डांटने लगते हैं, कई बार तो मारते भी हैं। ऐसा करने से बच्चे लड़ाई करना बंद नहीं करते हैं, बल्कि और भी ज्यादा हिंसात्मक स्वभाव के हो जाते हैं, इसलिए आप ऐसी गलती करने से बचें।    

Sharing
Teach the child to share

अगर आप चाहती हैं कि पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में सभी टीचर्स आपके बच्चे की खूब तारीफ करें तो अपने बच्चे को शेयरिंग करना सिखाएं। जब आपका बच्चा खुशी-खुशी अपनी चीजें शेयर करना शुरू करेगा तो बाकि बच्चे भी उसे पसंद करना शुरू कर देंगे और बच्चे आपस में जल्दी ही दोस्त भी बन जाएंगे। बच्चे का ऐसा स्वभाव टीचर्स को भी बहुत पसंद आएगा और वे सबके सामने बच्चे की तारीफ भी जरूर करेंगे।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...