snoring home remedies
snoring home remedies

सेक्स नहीं भावनात्मक जुड़ाव बनता है रिश्ते में मजबूती की वजह

सच्चे और मजबूत रिश्ते में सेक्स से कहीं ज्यादा प्यार और देखभाल का महत्व होता है।

Love and Intimacy Tips: पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही खास और संवेदनशील होता है। इस रिश्ते की बुनियाद बहुत सी भावनाओं और समझ पर टिकी होती है, सेक्स भले ही इसका एक हिस्सा हो, लेकिन यह कभी भी पूरी तरह से इस रिश्ते की नींव नहीं बन सकता। प्यार, देखभाल और समझदारी ऐसे तत्व हैं, जो किसी भी सफल और मजबूत शादीशुदा जीवन के लिए सबसे जरुरी होते हैं। पति-पत्नी के रिश्ते में फिजिकल इंटिमेसी का एक स्थान जरूर है, लेकिन देखभाल और प्यार की अहमियत इनसे कहीं अधिक होती है। भावनात्मक समर्थन, समझ और विश्वास संगति जैसी बातें रिश्ते को स्थिर बनाती हैं। यही कारण है कि एक सच्चे और मजबूत रिश्ते में सेक्स से कहीं ज्यादा प्यार और देखभाल का महत्व होता है।

जब पति और पत्नी एक-दूसरे के प्रति सच्चे होते हैं और अपने रिश्ते में प्यार और समझदारी बनाए रखते हैं,तब उनके रिश्ते में विश्वास और प्यार हमेशा बना रहता है ।

जब कपल एक दूसरे के लिए दिल से प्यार महसूस करते हैं तो सिर्फ फिजिकल इंटिमेसी ही मायने नहीं रखती बल्कि उनका आपके लिए किसी न किसी तरह समय निकालना, आपके साथ बैठ कर फ्यूचर प्लानिंग करना, अपने मन की बातें साझा करना आदि भी प्यार की निशानी हैं, ये सारी बातें इशारा करती हैं की आपके पार्टनर के लिए आप बहुत मायने रखते हैं।

अपनी पसंद का ख्याल तो सभी रखते हैं, लेकिन जब आपकी पसंद का ख्याल आपसे ज्यादा कोई और रखे, छोटी छोटी चीजों में आपकी पसंद भी शामिल हो ततो आपके रिश्तों में मधुरता आती है। बात चाहे खाने की हो कपड़ों की या घूमने की, अगर आपका पार्टनर आपकी हर छोटी बड़ी पसंद नापसंद का ख्याल रखता है तो आप काफी लकी हैं।

जरुरी नहीं हर पति पत्नी के बीच अंतरंगता ही ख़ास पलों में गिनी जाए। अगर आपका पार्टनर खाने की टेबल पर आपके आने तक का इन्तजार कर रहा है, प्यारसे आपको अचानक गले लगा लेना, बात बात पर आपको प्यार से छेड़ना ये सब भी प्यार की ही पहल है। प्यार से गालों को खींचना, गोद में सर रख कर आराम से लेट जाना भी आपके पार्टनर के दिल के हालात बयां करता है।

किसी भी रिश्ते में विश्वास और ईमानदारी की नींव मजबूत होना बहुत जरूरी  है। पति पत्नी जब एक दूसरे के प्रति पूरी तरह से विश्वास रखते हैं और साथ ही ईमानदारी से पेश आते हैं, तो यह रिश्ता मजबूत होता है।  देखभाल और प्यार से रिश्ते में ये अटूट विश्वास पनपता है, और जब दोनों पार्टनर एक-दूसरे के प्रति सच्चे होते हैं, तो रिश्ता शारीरिक सुख से कहीं अधिक स्थिर और खुशहाल रहता है।

पति-पत्नी के रिश्ते में सबसे महत्वपूर्ण बात  है कि दोनों एक-दूसरे के लिए भावनात्मक सहारा बनें। जीवन की चुनौतियों और तनावों से जूझते हुए, जब एक पार्टनर दूसरे का साथ देता है, तो वह शारीरिक रिश्ते से कहीं ज्यादा कीमती होता है। देखभाल और प्यार के जरिये जब पति-पत्नी एक-दूसरे के दुख-सुख में शामिल होते हैं, तो यह रिश्ते को और भी गहरा और मजबूत बनाता है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...