Fridge Cleaning Hacks
Fridge Cleaning Hacks

Fridge Cleaning Hacks: अगर आपके घर कोई मेहमान आता है और वह फ्रिज में से कुछ लेता है और अचानक से उसे आपकी फ्रिज की एसेसरी गंदी दिखती है तो उसका पानी पीने का या फ्रिज में रखा कोई सामान खाने का मन ही नहीं करता है। इससे आपके व्यक्तित्व का भी एक बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है की आप अपने घर में साफ सफाई नहीं रखती हैं। फ्रिज साफ करना एक बहुत आवश्यक काम होता है जिसे हम अक्सर नजरंदाज कर देते हैं जोकि आपको नही करना चाहिए क्योंकि फ्रिज के गंदे होने से उसके अंदर रखा खाना या अन्य सामान भी खराब होने लगता है। लेकिन आज हम आपको फ्रिज को साफ करने की कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आपका लगभग सारा फ्रिज साफ हो सकता है। आइए जानते हैं इन टिप्स को।

सभी सेक्शन को करें साफ:

आपको फ्रिज के सभी अलग अलग भागों को एक साबुन के सॉल्यूशन से अच्छे से क्लीन करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले फ्रिज की सभी ट्रे और ड्रॉवर्स को एक साबुन के सॉल्यूशन में डाल दें और उन्हें कुछ समय तक ऐसे ही भीगते हुए रहने दें। इसके बाद उन्हें अच्छे से साफ कर लें। सॉल्यूशन में डालने के बाद आप इन्हें डिश वाश जेल के साथ भी धो सकती हैं और इसके बाद या तो उन्हें सूखने के लिए रख दें या फिर उन्हें किसी टिश्यू से वाइप कर लें।

इंटीरियर और एक्सटीरियर करें साफ 

फ्रिज के इंटीरियर और एक्सटीरियर को साफ करने के लिए आपको एक कटोरे में डिश वाश जेल में पानी मिला कर एक सॉल्यूशन तैयार कर लेना है। एक स्पोंज को इस सॉल्यूशन में डाल कर सारे फ्रिज को साफ करें। फ्रिज के बाहर भी कई बार बहुत दाग धब्बे लग जाते हैं। इसलिए इसे भी ध्यान से साफ करना न भूलें। इसके बाद एक साफ कपड़े से सारे झागों को पोंछ दें।

फ्रिज का दरवाजा साफ करें:

फ्रिज के दरवाजे को आप किसी ऐसे सॉल्यूशन से धोएं जिससे उस पर निशान न पड़ सकें। वह देखने में गंदा न लग सके। इसके लिए आपको विनेगर और डिश वाश जेल को एक साथ मिला कर एक सॉल्यूशन तैयार कर लेना है । उससे फ्रिज का दरवाजा साफ करें। इसके बाद साफ कपड़े से फ्रिज के दरवाजे को पोंछ लें।

जिद्दी दागों को ऐसे करें साफ:

अगर फ्रिज में कोई सब्जी गिर गई है या इसके द्वारा कोई जिद्दी दाग आपके फ्रिज में लग जाता है तो एक चम्मच विनेगर में बेकिंग सोडा मिक्स कर लें और कुछ समय के लिए छोड़ दें  ताकि वह अच्छे से मिक्स हो सके। इसके बाद इस सॉल्यूशन को उन दागों पर लगाएं और उन्हें बाद में एक साफ स्पोंज को पानी में डूबा कर साफ कर लें।

गैस्केट को ऐसे करें साफ:

गैसकेट को साफ करने के लिए विनेगर में थोड़ा सा पानी मिलाएं और एक अच्छा सा सॉल्यूशन बना लें। इसमें एक कपड़ा डुबो कर गैसकेट को वाइप करें और फिर किसी साफ कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद आप एक ब्रश पर लेमन एसेंशियल ऑयल लगा कर इस भाग पर लगा दें ताकि उसकी रबर पर कोई प्रभाव न पड़े। इससे रबर वैसी की वैसी ही बनी रहेगी।

तो इन टिप्स का पालन करके आप आसानी से अपने फ्रिज को चमका सकती हैं और बिल्कुल नए जैसा बना सकती हैं। इससे आपका फ्रिज अंदर और बाहर से अच्छी तरह साफ हो जाएगा। आप को अपने फ्रिज को महीने में एक बार तो जरूर साफ कर ही लेना चाहिए। क्योंकि कुछ खाद्य पदार्थों के द्वारा फ्रिज में एक सुगंध हो जाती है जो बाकी चीजों में भी फैल जाती है।

यह भी पढ़ें-क्या आप वर्चुअल मीटिंग के लिए तैयार हैं जानिए कुछ जरूरी बातें