अर्चना जैन के नेतृत्व में ग्लोबल फैशन परेड 2024 का आयोजन, जहां मना स्टाइल और क्रिएटिविटी का जश्न: Global Fashion Parade 2024
Archana Jain led the Global Fashion Parade 2024

अर्चना जैन ने किया ग्लोबल फैशन परेड 2024 का नेतृत्व

ग्लोबल फैशन परेड 2024 के पीछे अर्चना जैन का नेतृत्व कला को अत्याधुनिक फैशन के साथ जोड़ कर एक नई उच्चाई पर पहुँचाना हैI

Global Fashion Parade 2024: आईबीबी क्रॉनिकल्स के स्टाइल और क्रिएटिविटी को सेलिब्रेट करने के लिए अर्चना जैन के नेतृत्व में ग्लोबल फैशन परेड 2024 का आयोजन किया गयाI इस साल इस परेड में फैशन और क्रिएटिविटी के लिए एक नया मानक स्थापित किया गया है, साथ ही आईबीबी क्रॉनिकल्स फैशन की सीमाओं को और भी आगे बढ़ाने का वादा करता हैI अर्चना जैन के संपादन में आईबीबी क्रॉनिकल्स फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस, फाइनेंसियल, फूड और एंटरटेनमेंट जैसे विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करता हैI ग्लोबल फैशन परेड 2024 के पीछे अर्चना जैन का नेतृत्व कला को अत्याधुनिक फैशन के साथ जोड़ कर एक नई उच्चाई पर पहुँचाना हैI

Also read: फैशन इंडस्ट्री में नया ट्रेंड जेंडर फ्लूइड फैशन तोड़ रहा है, फैशन स्टीरियोटाइप

Global Fashion Parade 2024
Showcasing the best trends and creativity of the fashion industry

अर्चना जैन फ्लोरियन फाउंडेशन, फ्लोरियन स्पा एंड सैलून, इंडिया ब्रेनी ब्यूटी की संस्थापक और टू बूस की लेखिका हैंI ग्लोबल फैशन परेड 2024 में चार प्रसिद्ध डिज़ाइनरों और ज्वैलर्स के कलेक्शन के साथ-साथ 70 से भी अधिक मॉडल्स के साथ इस शो में फैशन इंडस्ट्री के बेहतरीन ट्रेंड और क्रिएटिविटी को दिखाया गयाI

ग्लोबल फैशन परेड 2024 का उद्घाटन समारोह काफी भव्य तरीके से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शाइना एनसी और सीमा सिंह मौजूद रहींI इसके अलावा अतिथियों में अनिल मुरारका, प्रताप सरनाईक, डॉ श्याम सिंघानिया, राकेश अग्रवाल, प्रताप सरनाईक और महेश पाटिल जैसी जानी-मानी हस्तियाँ भी शामिल थींI इन खास लोगों की उपस्थिति ने इस फैशन परेड के महत्व और फैशन की दुनिया को व्यापक सांस्कृतिक परिदृश्य दोनों पर इसके प्रभाव को उजागर किया हैI

इस साल का ग्लोबल फैशन परेड 2024 इनोवेशन और क्राफ्टमैनशिप का जश्न मनाने के लिए रखा गया, जो अपने शानदार कलेक्शन और फैशन के भविष्य की झलक पेश करती हैI इस फैशन परेड को सफल बनाने का पूरा श्रेय अर्चना जैन की क्रिएटिविटी को जाता हैI

fashion industry
A new benchmark was set in the fashion industry

ग्लोबल फैशन परेड 2024 में चार शो हुए, जिनमें पहला वामिका लूथिया की स्टाइल कास्टी के लिए था, जहां मंजू लोढ़ा और ओजस राजानी शो ओपनर थे, मोनालिसा, दक्ष सेठी, रूपिका ग्रोवर और विश्वजीत प्रधान शोस्टॉपर थेI दूसरे शो में दिव्या पोरवाल ने शो की शुरुआत की और अर्चना गौतम, अनुस्मृति सरकार और दक्ष सेठी शोस्टॉपर थेI तीसरा शो ओशी डायमंड्स के लिए था, जिसे सिमरन आहूजा और दक्ष सेठी ने शो की ओपनिंग की , जिसमें उमेश फेरवानी, दिव्या पोरवाल, अनुराधा गुप्ता, तरुण खन्ना और स्मृति खन्ना शोस्टॉपर थेI ग्रैंड फिनाले बॉबी के, के  द्वारा किया गया, जहां ओपनर नाद्या और दक्ष सेठी थे और शोस्टॉपर प्रियांशु चटर्जी और अनुपमा कुंवर थेI शो की कोरियोग्राफी मशहूर शी लोबो ने की थी और टैलेंट पार्टनर ग्लैमर गुड़गांव ने भी इसमें अपना सहयोग कियाI उनके कई पार्टनर हैं जिनमें NIFD, लैक्मे एकेडमी ठाणे, वैंडीज आर्ट स्टूडियो, आई एम लग्जरी होम डेकोर, 11:11 कॉस्मेटिक्स, माइंड पावर प्रवीण सागर और साथ ही उनकी फैशन स्टाइलिस्ट शैली मवानी शामिल हैंI इस ग्लोबल फैशन परेड ने ग्लैमर और फैशन इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...